(कानपुर ब्यूरो) एनसीआर रीजन के सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि कानपुर स्टेशन का रीडेवलपमेंट वर्क इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट अथॉरिटी(आईआरएसडीए) के तैयार किए गए मॉडल के आधार पर किया जाएगा। एनसीआर सीपीआरओ डॉ। शिवम शर्मा ने बताया कि रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल स्टेशन पर थ्री स्टॉर होटल, मल्टी स्टोरी पार्किंग, शॉपिंग मॉल के साथ सिटी साइड 1500 पैसेंजर्स के लिए ओपन सिटिंग एरिया डेवलप किया जाएगा। जहां सेल्फ सर्विस रेस्टोरेंट के साथ मनोरंजन के लिए एलईडी टीवी भी लगी होंगी। प्लेटफार्म पर सिर्फ वही पैसेंजर जाएगा जिसकी ट्रेन 10 मिनट के अंदर आनी है।
चार फुट ओवर ब्रिज होंगे
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन में दो और फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। जिसके बाद स्टेशन पर टोटल चार फुट ओवर ब्रिज होंगे। अधिकारियों के मुताबिक चार फुट ओवर ब्रिज में दो फुट ओवर ब्रिज पैसेंजर्स की एंट्री और दो फुट ओवर ब्रिज विभिन्न प्लेटफार्म से स्टेशन के बाहर जाने के लिए होंगे। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर आने और बाहर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए अलग-अलग रास्ते निर्धारित होंगे।
6345 वर्ग मीटर एरिया में
कानपुर सेंट्रल स्टेशन के डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि स्टेशन के रीडेवलपमेंट के लिए तैयार प्रोजेक्ट के मुताबिक स्टेशन का 6345 वर्ग मीटर एयर स्पेस एरिया को भी डवलप किया जाएगा। जिसमें रेस्टोरेंट, वीआईपी वेंटिंग लाउंज समेत अन्य सुविधाएं स्टेशन भवन के ऊपर बढ़ाई जाएंगी। इसके अलावा स्टेशन के सिटी साइड 39744 वर्ग मीटर एरिया में थ्री स्टार होटल, मल्टीलेवल पार्किंग व अन्य सुविधाएं डेवलप की जाएंगी।
ओवरब्रिज से कनेक्ट होगी बिल्डिंग
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत सेंट्रल स्टेशन की सिटी साइड व कैंट साइड की बिल्डिंग को बनाए जाने वाले नए फुट ओवरब्रिज से कनेक्ट किया जाएगा। इसके अलावा सिटी साइड डेवलप किए जाने वाले थ्री स्टार होटल व मल्टीस्टोरी व्हीकल पार्किंग को भी ओवरब्रिज से कनेक्ट किया जाएगा।