कानपुर (ब्यूरो)। ट्रेन कितनी लेट है, किस रूट पर कौन सी ट्रेन जाएगी, ट्रेन किस प्लेटफार्म पर आएगी, जैसी जानकारियां अब रेलकर्मी नहीं बल्कि प्राइवेट कंपनियों के वर्कर्स देंगेे। रेलवे स्टेशन पर बने इंक्वायरी सेंटर पर रेलकर्मियों की जगह अब प्राइवेट कंपनी के वर्कर्स पैसेंजर्स को विभिन्न जानकारी से अवगत कराएंगे। यह सुविधा रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे मिलेगी। इंक्वायरी सेंटर पर तैनात स्टाफ का स्पेशल ड्रेस कोड भी होगा। जो मेट्रो स्टेशनों की तर्ज पर रखा जाएगा। निजीकरण की दिशा में यह रेलवे का एक और कदम माना जा रहा है।
तीन साल का होगा कांट्रैक्ट
एनसीआर रीजन के प्रयागराज डिवीजन के 20 रेलवे स्टेशनों के इंक्वायरी सिस्टम प्राइवेट कंपनी के हाथों में देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका टेंडर भी जारी हो गया है। इसमें कानपुर सेंट्रल, पनकी, गोङ्क्षवदपुरी, अनवरगंज, इटावा, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, टुंडला, अलीगढ़, मीरजापुर, सोनभद्र, चुनार, ङ्क्षवध्याचल, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, मानिकपुर, फतेहपुर व फफूंद शामिल हैं। फेज वाइस अन्य स्टेशन भी इसमें जोड़े जाएंगे।

कुल 25 इंक्वायरी सेंटर बनेंगे। यह 1095 दिन यानी तीन वर्ष के लिए प्राइवेट कंपनी के हाथों में दिए जाएंगे। सात करोड़ एक लाख 55 हजार 849 रुपये का टेंडर है। इसमें अनुभवी व वित्तीय क्षमतावान ठेकेदारों को ही मौका मिलेगा।