- रिटर्न फाइलिंग रेट के मामले में कानपुर के दोनो जोन दूसरे तीसरे नंबर,कुल 33,039 ने फाइल किए रिटर्न
KANPUR: कोरोना की दूसरी लहर के झटके के बाद भी शहर के व्यापारियों ने जीएसटी जमा करने में कोई कमी नहीं दिखाई। वहीं अब जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में भी वह प्रदेश में अव्वल तीन में शामिल हैं। कानपुर के जोन-1 में 65.85 परसेंट व्यापारियों ने और जोन-2 में 65.4 परसेंट व्यापारियों ने जून के अंत में अपना जीएसटी रिटर्न दाखिल किया। इस लिहाज से कानपुर के दोनों जोन रिटर्न फाइल करने के मामले में यूपी में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे। जबकि पहले नंबर पर अलीगढ़ रहा। जहां 68.04 परसेंट कारोबारियों ने अपना रिटर्न फाइल किया। स्टेट जीएसटी विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जून के अंत में फाइल रिटर्न में कानपुर के जोन-1 में 14819 में से 65.85 परसेंट कारोबारियों ने रिटर्न फाइल किए। वहीं जोन-2 में 18200 में से 65.4 परसेंट कारोबारियों ने अपने रिटर्न फाइल किए हैं। कानपुर के बाद मुरादाबाद और गाजियाबाद जोन-1 का नंबर आता है।
मई महीने के जीएसटी कलेक्शन बेहतर हुआ है। वहीं अब रिटर्न फाइल करने के मामले में भी कानपुर के दोनों जोन टॉप-3 जोन में शामिल हैं। जोकि काफी उत्साहवर्धक है।
- पीके सिंह, एडीशनल कमिश्नर ग्रेड वन जोन वन,स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट