- जनवरी के बाद पहली बार कानपुर में पॉल्यूशन का स्तर 400 के पार गया, आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों की हवा में घुला जहर
- शहर पर छाई धुंध की चादर, पीएम 2.5 का स्तर 441 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया, सीवियर हुए शहर के हालात
KANPUR: सिटी में लगातार बढ़ रहे पॉल्यूशन के स्तर ने फ्राईडे को दिल्ली समेत कई शहरों को पीछे कर दिया। जनवरी के बाद इस साल दूसरी बार सिटी में पीएम 2.5 का स्तर 400 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर के ऊपर चला गया। साथ ही सिटी में कई जगह पर धुंध और धुएं की चादर भी नजर आई। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से जारी किए जाने वाले एयर क्वालिटी इंडेक्स में फ्राइडे को कानपुर देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा। जहां पीएम 2.5 का स्तर 441 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकॉर्ड किया गया। वहीं नेहरू नगर में लगे सीपीसीबी के मानीटरिंग सेंटर में सुबह 7 बजे तक पीएम 2.5 का स्तर 400 के ऊपर ही रहा। इस दौरान एक वक्त ऐसा भी आया कि जब सीवियर कैटेगिरी में ही पीएम 2.5 का स्तर 480 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तक पहुंच गया। पॉल्यूशन के मानकों में सीवियर वह कैटेगरी हेाती है जिसमें पॉल्यूशन का स्तर इतना बढ़ जाता है कि वह सामान्य लोगों को भी बीमार करने लगता है।
आईलैंड इफेक्ट बनता दिख रहा
सिटी में पॉल्यूशन खतरनाक स्तर पर पहुंचने के साथ की स्मॉग का असर भी दिखने लगा है। पीएम 2.5 के साथ ही आबोहवा में खतरनाक गैसेज नाइट्रोजन डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन ऑक्साइड का स्तर भी मानक के कई गुना ज्यादा बढ़ गया। नेहरू नगर स्थित मानीटरिंग सेंटर के ग्राफ पर गौर करें तो शाम 7.30 बजे एनओटू का स्तर 304 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रहा। जो मानक से तीन गुना से ज्यादा है। इसी तरह नाइट्रोजन ऑक्साइड का स्तर भी 538 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर रिकार्ड किया गया। मौसम एक्सपर्ट्स के मुताबिक शहर पर आईलैंड इफेक्ट बनता दिख रहा है। जिसमें आसपास के इलाकों का पॉल्यूशन भी आबोहवा में निचले स्तर पर पहुंच कर स्मॉग को बढ़ा रहा है।
(बॉक्स बनाएं)
साल का पहला दिन इससे ज्यादा पॉल्यूटेड था
फ्राईडे को सिटी में पॉल्यूशन का स्तर 441 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया। साल 2020 में इससे ज्यादा पॉल्यूशन 1 जनवरी को था। तब पीएम 2.5 का स्तर 445 तक पहुंच गया था। जनवरी महीने में ही तीन दिन पॉल्यूशन लेवल 400 के ऊपर रहा था। इसके बाद इस साल कभी पॉल्यूशन का आंकड़ा 400 के ऊपर नहीं गया। इस लिहाज से फ्राईडे अभी तक साल का दूसरा सबसे प्रदूषित दिन रहा।
एक्यूआई में देश के टॉप-5 पॉल्यूटेड सिटीज
फतेहाबाद-466
मुरादाबाद-457
लखनऊ-447
कानपुर-441
गाजियाबाद-433
आंकड़े- सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के, पीएम 2.5 का मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।
कानपुर में सबसे प्रदूषित इलाके-
गंगा ब्रिज- 428
बर्रा चौराहा-388
भैरोघाट चौराहा-379
सिंहपुर मोड़-378
आंकड़े - कानपुर स्मार्ट सिटी एनवायरमेंटल सेंसर्स के, पीएम 2.5 के स्तर के। शाम 7.30 बजे के