कानपुर (ब्यूरो)। हैलट अस्पताल में भर्ती होने वाले आयुष्मान मरीजों का रजिस्ट्रेशन अब बेड पर ही जाकर आयुष्मान मित्र करेंगे। इमरजेंसी में आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों को इलाज के साथ ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने के लिए 24 घंटे आयुष्मान मित्र को तैनात किया गया है। अस्पताल में अभी तक आयुष्मान लाभार्थियों को इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए भटकना पड़ता था। इस कारण शहर के साथ करीब 13 जिलों से आने वाले आयुष्मान लाभार्थियों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ता था या इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था।

100 अयुष्मान कार्ड धारक रोजाना आते हैैं

हैलट अस्पताल के एसआईसी प्रो। आरके ङ्क्षसह ने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 100 के करीब आयुष्मान कार्ड धारक मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसमें से कई गंभीर लक्षण वाले मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती करना पड़ता है। कई बार आयुष्मान कार्ड धारकों को इलाज में परेशानी की शिकायत सामने आई थी। इसके चलते इमरजेंसी में आयुष्मान मित्र को तैनात किया गया है। जो भर्ती होने वाले मरीज को प्राथमिक इलाज के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करेंगे। इसके साथ ही कई बुजुर्ग मरीजों के अंगूठे की छाप नहीं आने पर उन्हें परेशान होना पड़ता है। आयुष्मान मित्र ऐसे मरीजों की समस्या का निस्तारण करेंगे।