- एयर क्वालिटी इंडेक्स में इंडिया का सबसे पॉल्यूटेड सिटी कानपुर
KANPUR:
कानपुर की आबोहवा का मिजाज संडे को फिर बिगड़ गया। आबोहवा में पॉल्यूशन का लेवल छुट्टी होने के बाद भी तेजी से बढ़ा। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एयर क्वालिटी इंडेक्स में पॉल्यूशन के मामले में कानपुर इंडिया में नंबर-1 रहा। यहां पॉल्यूशन का लेवल मानक से 5 गुना तक ज्यादा दर्ज किया गया। बीते तीन सालों में 9 फरवरी को पॉल्यूशन का लेवल इतना कभी नहीं रहा। एयर क्वालिटी इंडेक्स में कानपुर के बाद बुलंद शहर सबसे ज्यादा पॉल्यूटेड सिटी रहा। वहीं शाम को कानपुर में कई जगहों पर पॉल्यूशन मैक्सिमम लेवल पर पहुंच गया।
सबसे पॉल्यूटेड सिटीज-
कानपुर- 308
बुलंदशहर-300
ग्वालियर-296
गाजियाबाद-295
नोएडा- 290
----------
कानपुर स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का शाम का डाटा
सिंहपुर मोड़- 500
पनकी रतनपुर - 500
गंगा बैराज- 339
नौबस्ता चौराहा- 300
--------------
नोट- सभी आंकड़े पीएम2.5 के। इसका मानक स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर है।