कानपुर (ब्यूरो)। शहर के आस-पास फ्राईडे को तीन सड़क हादसे में तीन लोगों की जान चली गई। कोहना में देर रात बहन के घर से शुक्लागंज लौैट रहे बाइक सवार को डंपर ने कुचल दिया तो बिल्हौर में टीचर को सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। जिसमें टीचर की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरा हादसा घाटमपुर के पतारा में हुआ, जहां तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवक
को टक्कर मार दी। जिसमें सवार की कार में घसीटने के बाद मौत हो गई। साथ ही कार सवार चार घायल हो गए।
पहला हादसा: बेटे को देखने जा रहे टीचर की मौत बिल्हौर के ब्रह्मनगर निवासी 32 साल के रोहित नंदन क
टियार हरदोाई के हरपालपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। रोहित के माता-पिता ब्र ह्मनगर बिल्हौर में रहते हैं। गुरुवार को रोहित को बेटे की बीमारी की सूचना मिली, जिस पर वे बाइक से बिल्हौर के लिए निकल पड़े, जब वे बिलग्राम के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में ट क्कर मार दी। दूसरी बाइक में ग्राम अदरामऊ हरपालपुर निवासी 30 साल के आरजू अली, पत्नी चंदनी व 2 साल का बेटा पुत्र अयात था। हादसे में चारों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां रोहित को डॉ क्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरा हादसा : सवार को टक्कर मारकर घसीटशहर के शास्त्रीनगर निवासी राकेश पाल का 25 साल का बेटा लोकेश पाल प्राइवेट नौकरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को वह बाइक से घाटमपुर जा रहा था। तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही तेज रफ़्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं कार सवार बैंगलोर निवासी सनवास वेग, भरुवा सुमेरपुर
केपीटीएल ऑफिस के सीनियर एक्जीक्यूटिव उमेश प्रसाद जायसवाल, हैदराबाद निवासी आदित्य, फतेहपुर के चौडगरा निवासी रोहित घायल हो गए।
तीसरा हादसा : बाइक सवार को डंपर ने मारी टक्कर, मौत उन्नाव के शुक्लागंज चंपापुरवा के रहने वाले लक्ष्मीनारायण का 21 साल का बेटा राज अपने दोस्त अमन के साथ मग्घनपुरवा निवासी उसकी बहन राजकुमारी के घर बाइक से गया था। इस दौरान दूसरी बाइक से इलाके के रहने वाले अर्जुन भी एक अन्य दोस्त के साथ था। चारों अमन की बहन के घर दावत पर गए थे। गुरुवार देर रात करीब सवार दो बजे करीब चारों घर लौट रहे थे। अभी वे लोग कोहना के करबला मोड़ पर पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे अनियंत्रित डंपर ने एक बाइक पर सवार राज व अर्जुन को कुचल दिया। जिससे राज की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गया।