कानपुर (ब्यूरो)। आपको ये जानकार ताज्जुब होगा कि हजारों की संख्या में डिफॉल्टर ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर ही पूरा बकाया बिल जमा कर रहे हैं। ऐसे कन्ज्यूमर्स की संख्या ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराने वालों से अधिक है। यकीन न हो तो केस्को की ओटीएस रिपोर्ट पर नजर डाल लें। ऐसा नहीं कि बिना रजिस्ट्रेशन के बकाया बिल कम है, हकीकत ये है कि रजिस्ट्रेशन कराने वालों से अधिक बकाया बिल उन्होंने जमा किया है।

79 हजार से अधिक डिफॉल्टर
केस्को में डिफाल्टर्स की संख्या 79627 है। इन पर 105.46 करोड़ रुपए बकाया है। इनमें 10 हजार रुपए से अधिक टोटल बिल बकाएदारों की संख्या 17589 हैं। इन पर 82.67 करोड़ रुपए बकाया है। इसी तरह 10 हजार रुपए से कम बिल बकाएदारों की टोटल संख्या 62038 है। इन पर टोटल 22.79 करोड़ रुपए बकाया है।

18 हजार से अधिक रजिस्ट्रेशन
केस्को में 8 नवंबर से वन टाइम सेटलमेंट स्कीम शुरू हुई थी। इस स्कीम में डोमेस्टिक के अलावा कामार्शियल। इंडस्ट्रियल, प्राइवेट इंस्टीट्यूट्स को भी शामिल किया गया है। तीन चरणों में लागू इस स्कीम में सरचार्ज में 100 परसेंट तक की छूट दी गई थी। अब यह स्कीम तीसरे चरण में हैं और सरचार्ज में छूट भी घट गई है। बावजूद इसके 21 दिसंबर तक इस स्कीम में 18378 डिफाल्टर रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इन कन्ज्यूमर्स ने 8.60 करोड़ रुपए जमा किए हैं।

बिना ओटीएस ज्यादा
केस्को ऑफिसर्स के मुताबिक जहां 21 दिसंबर तक 18378 डिफॉल्टर्स ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराकर 8.60 करोड़ रुपए जमा किए। वहीं 20024 डिफाल्टर्स ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर ही पूरी बकाया धनराशि जमा कर दी है। यह धनराशि भी लगभग 14.25 करोड़ रुपए हैं। यानि कि ओटीएस में बिना रजिस्ट्रेशन वालों की संख्या अधिक रही और बकाया धनराशि भी अधिक जमा की।

सबसे अधिक दहेली सुजानपुर
ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराए बगैर पूरा बकाया बिल जमा करने वालों की सबसे अधिक संख्या दहेली सुजानपुर डिवीजन में है। इस डिवीजन में जहां 1395 डिफाल्टर्स ने ओटीएस में रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं 2045 ने बिना रजिस्ट्रेशन के पूरा बकाया बिल जमा कर दिया। दूसरे नम्बर पर केस्को का हंसपुरम डिवीजन है, जहां 868 ने रजिस्ट्रेशन कराया, वहीं इससे दो गुना से अधिक डिफाल्टर्स ने बिना रजिस्ट्रेशन के पूरा बकाया बिल जमा कर दिया। ऐसे टॉप फाइव डिवीजन में नौबस्ता, फूलबाग और वल्र्ड बैंक बर्रा डिवीजन भी शामिल हैं। केस्को इम्प्लाइज के मुताबिक इस स्कीम अक्टूबर तक डिफाल्टर्स को शामिल किया गया था। संभवत: फार्मेल्टीज पूरी करनी की बजाए इन कन्ज्यूमर्स ने सीधे पूरा बकाया बिल जमा करना ज्यादा अच्छा समझा। यह भी हो सकता है उन पर कम बकाया और सरचार्ज भी कम हो। वहीं डिस्कनेक्शन के डर से भी डिफॉल्टर्स सीधे पूरा बिल जमा कर रहे हैं।

31 दिसंबर तक ओटीएस
वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का तीसरा चरण चल रहा है। इस स्कीम में 31 दिसंबर तक डिफाल्टर रजिस्ट्रेशन कराकर सरचार्ज में छूट पा सकते हैं। इसी तरह हालांकि छूट की सीमा अब कुछ कम हो चुकी है। इसके अलावा बिजली चोरी और रिकवरी सर्टिफिकेट के मामलों में भी 50 परसेंट की छूट चल रही है। केस्को के सभी डिवीजन में यह सुविधा उपलब्ध है। सबस्टेशन में कैम्प लगे हैं।

-- ओटीएस स्कीम अभी चल रही है। 31 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराकर बकाएदार फायदा उठा सकते हैं। बिजली चोरी व आरसी के मामलों में छूट दी जा रही है.-- श्रीकांत रंगीला, मीडिया प्रभारी, केस्को
------
डिवीजन-डिफॉल्टर्स- एरियर (करोड़ रु। में)
आलूमंडी-- 2237--2.98
दादा नगर-- 1008--2.99
दहेलीसुजानपुर--6452-9.70
बिजलीघर--2468--2.12
गोविन्द नगर--3973--3.54
गुमटी-- 1439--1.70
हंसपुरम-- 6373--4.26
हैरिसगंज--7020--26.96
जाजमऊ--5367--9.39
कल्याणपुर--6252--5.58
किदवई नगर-- 5186-5.35
नौबस्ता--4014--3.12
नवाबगंज-- 2611--2.88
पराग डेयरी--2474--3.12
फूलबाग-- 5030--4.27
रतनपुर-- 4630--5.11
सर्वोदय नगर--3686--4.45
विकास नगर--4795--4.21
वल्र्ड बैंक बर्रा--4055--3.08
जरीबचौकी-- 557--0.64
टोटल-- 79627--105.46