कानपुर (ब्यूरो)। न्यू कानपुर सिटी की प्रपोज्ड जमीन और इसके आसपास इललीगल प्लॉटिंग्स पर बुलडोजर चलाने की केडीए ने तैयारी कर ली है। 10 व 11 जुलाई को इन प्लाटिंग्स पर बुलडोजर चलेगा। इसके लिए केडीए ऑफिसर्स ने कल्याणपुर व बिठूर थाना पुलिस फोर्स मांगी गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों केडीए ने ख्यौरा, बनियापुर, प्रतापपुर हरी, चिरान, सिंहपुर कछार आदि में 39 इललीगल प्लाटिंग्स को चिन्हित कर बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। इन्हें डेवलप करने वाले 72 डेवलपर्स के खिलाफ एफआईआर के लिए कल्याणपुर व बिठूर थाना में अप्लीकेशन दी है।

14 करोड़ की जमीन खाली कराई

थर्सडे की केडीए की टीम अवैध कब्जों और निर्माणों को लेकर एक्शन में रही। टीम ने 7 इललीगल कंस्ट्रक्शन सील कर दिए और 14.60 करोड़ रुपए की जमीन खाली कराई। सतबरी और सकरापुर में केडीए की जमीन पर किए गए अवैध कब्जों पर बुलडोजर गरजा। अवैध कब्जे ध्वस्त कर लगभग 7300 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई। वहीं जोन एक व दो के बाद केडीए की टीम ने जोन चार में इललीगल कंस्ट्रक्शंस के खिलाफ ड्राइव चलाई। किदवई नगर के और वाई-वन ब्लाक में 2-2 इललीगल कंस्ट्रक्शन सील किए।

इसी तरह एम ब्लाक किदवई नगर, गांधीग्र्राम चकेरी और अजीतगंज बाबूपुरवा में एक-एक इललीगल कंस्ट्रक्शन सील किए। इस दौरान ओएसडी अजय कुमार, असिसटेंट इंजीनियर सीके चतुर्वेदी आदि थे।