-मुंबई रूट की कई ट्रेनें कैंसिल, कई का रूट किया चेंज

- कानपुर-झांसी रूट पर डबल रेल ट्रैक बिछाने के चल रहे काम के कारण रेलवे किया बदलाव

>

KANPUR। कानपुर-झांसी रूट पर डबल रेल ट्रैक बिछाने के चल रहे काम को देखते हुए रेलवे ने इस रूट की कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट भी डायवर्ट कर दिए गए है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें मुंबई रूट की हैं। इसलिए अगर आपने इस रूट की ट्रेन से अपनी जर्नी प्लान की है तो एक बार नया शेड्यूल जरूर चेक कर लें। जिससे सफर में कोई समस्या न आए।

यह ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

- 02032 गोरखपुर-पुणे 8, 11 व 15 मार्च को

- 02031 पुणे-गोरखपुर 9, 13 व 16 मार्च को

- 09465 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 12 मार्च

09466 दरभंगा-अहमदाबाद 15 मार्च को

01803-04 झांसी-लखनऊ स्पेशल एक्सप्रेस 17 मार्च को

इनका रूट किया डायवर्ट

- 01073 एलटीटी-प्रतापगढ़ 7, 9, 14 व 16 मार्च को झांसी-कानपुर के बजाए झांसी-ग्वालियर-भिंड इटावा से कानपुर

- 01079 एलटीटी-गोरखपुर 11 मार्च को झांसी-कानपुर के बजाए झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर

- 06093 चेन्नई-लखनऊ 16 मार्च को झांसी-कानपुर की बजाए झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर

-04185 ग्वालियर-बरौनी 8 व 17 मार्च को ग्वालियर-झांसी-कानपुर के बजाए ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर

-04186 बरौनी-ग्वालियर 8 व 16 मार्च को कानपुर-झांसी-ग्वालियर की बजाए कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर

- 02107 एलटीटी-लखनऊ 8,10,13 व 15 मार्च को झांसी-कानपुर की बजाए झांसी-आगरा कैंट- टूंडला-कानपुर

- 01408 लखनऊ-पुणे 11 मार्च को कानपुर-झांसी के बजाए कानपुर-टूंडला-आगरा-झांसी

- 05064 एलटीटी-गोरखपुर झांसी-कानपुर के बजाए 16 मार्च को झांसी-आगरा-टूंडला-कानपुर

- 02589 गोरखपुर-सिकंदराबाद 16 मार्च को कानपुर-झांसी के बजाए कानपुर-टूंडला-आगरा-झांसी चलेगी

-05066 पनवेल-गोरखपुर 10,12,13 व 15 मार्च को झांसी-कानपुर की बजाए झांसी-आगरा-टूंडला-कानपुर

-05065 गोरखपुर-पनवेल 11,12,14 व 16 मार्च को कानपुर-झांसी की बजाए कानपुर-टूंडला-आगरा कैंट-झांसी

-05102 एलटीटी-छपरा झांसी-कानपुर-प्रयागराज की बजाए 11 व 18 मार्च को झांसी-मानिकपुर-प्रयागराज चलेगी। ट्रेन कानपुर नहीं आएगी।

- 05101 छपरा-एलटीटी प्रयागराज-कानपुर-झांसी की बजाए 9 व 16 मार्च को प्रयागराज-मानिकपुर-झांसी चलेगी। ट्रेन कानपुर नहीं आएगी।

एक ट्रेन के फेरे बढ़े

05065 गोरखपुर-पनवेल 10 अप्रैल से सप्ताह में चार दिन की बजाए पांच दिन चलेगी। गोरखपुर से यह संडे, मंडे, ट्यूजडे, थर्सडे व फ्राइडे को चलेगी।

-05066 पनवेल-गोरखपुर 11 अप्रैल से सप्ताह में चार दिन की बजाए पांच दिन चलेगी। पनवेल से यह ट्रेन मंडे, ट्यूजडे, वेडनेसडे, फ्राइडे व सैटरडे को चलेगी।