कानपुर(ब्यूरो)। रेलवे ने पैसेंजर्स की परेशानी को देखते हुए कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर सफर की छूट दे दी है। पैसेंजर्स एक जनवरी से ट्रेन नंबर 12469 कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस के सभी जनरल &सेकेंड स्लीपर&य कोच में अनरिजव्र्ड टिकट पर भी जर्नी कर सकेंगे। कोरोना की वजह से अभी तक इस ट्रेन में जनरल कोचों में भी रिजर्वेशन कराने के बाद ही सफर करने की अनुमति दी थी। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 2 मार्च से यह सुविधा मिलेगी। कोच डी-6 व डी-9 में पैसेंजर्स अनरिजव्र्ड टिकट पर जर्नी कर सकेंगे।
चौरी चौरा में बढ़ाए थर्ड एसी कोच
प्रयागराज पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि ट्रेन नंबर 15003-04 चौरीचौरा एक्सप्रेस कानपुर अनवरगंज से गोरखपुर एक्सप्रेस के कोचों में परिवर्तन किया गया है। कोचों में किए गए बदलाव के मुताबिक 25 अप्रैल से ट्रेन में एक जनरेटर यान, 6 जनरल कोच, 7 स्लीपर कोच, एक कोच सेकेंड एसी, थर्ड एसी के 5 कोच व फस्र्ट एसी व सकेंड एसी का कम्बाइंड एक कोच और एक एसएलआरडी का कोच लगाया जाएगा।
पटना साहिब में दो मिनट स्टॉपेज
रेलवे अधिकारियों ने गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर पैसेंजर्स की सुविधा के लिए पूर्वा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज दिया है। एक जनवरी से 15 जनवरी तक चिन्हित ट्रेनों को पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज दिया जाएगा। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह की जयंती के अवसर पर दूर-दूर से सिख समाज के लोग यहां पर दर्शन करने के लिए आते हैं। उनकी सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेनें रुकेंगी
- 15483-84 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस
- 15635-36 ओखा-गुवाहाटी द्वारका एक्सप्रेस
- 22948-47 भागलपुर-सूरत सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- 12303-04 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
- 13423-24 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस
- 22405-06 भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस
- 12315-16 कोलकाता-उदयपुर एक्सप्रेस
- 12435-36 जयनगर-आनंद विहार, गरीब रथ एक्सप्रेस