अगर आपको याद हो तो हाल में ही एक फिल्म आई थी- जॉन कार्टर। इस फिल्म का निर्माण वाल्ट डिज़नी ने करोड़ो डॉलर लगाकर किया था। अब डिजनी का कहना है कि ये फिल्म इतनी बुरी तरह फ्लॉप हुई है कि उन्हें 20 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है।
यह सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है। यह कहानी एक सैन्य कैप्टन की है जो मंगल ग्रह पर जाता है। डिजनी की घोषणा के बाद उसके शेयरों में एक प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि डिजनी के अनुसार टीवी पर प्रसारण के जरिए फिल्म कुछ पैसा तो बना ही लेगी।
माना जाता है कि फिल्म के निर्माण में 25 करोड़ डॉलर खर्च हुए थे और इसके बाद कंपनी ने दस करोड़ डॉलर इसकी मार्केटिंग में खर्च किए थे। फिल्म के हीरो हैं टायल किस्च और फिल्म की समीक्षाओं में इसकी बड़ी आलोचना हुई है। न्यूयॉर्क टाइम आउट पत्रिका ने फिल्म को बेहद बोरिंग करार दिया है।
हालांकि फिल्म को निश्चित रुप से कितना नुकसान है ये बताना मुश्किल है क्योंकि फिल्म निर्माता कंपनियां अपने वित्तीय विवरण बताते नहीं हैं लेकिन साफ है कि डिजनी को काफी घाटा हो रहा है।
डिजनी को उम्मीद है कि इस वर्ष आने वाली अन्य फिल्मों से उनका घाटा पूरा हो जाएगा। इस साल डिजनी की मई महीने में द एवेन्जर्स और जून में ब्रेव रिलीज़ होने वाली है।
International News inextlive from World News Desk