कानपुर(ब्यूरो)। कानपुर से स्टडी करने वाले स्टूडेंट्स को नौकरी के लिए दूसरे शहरों में न जाना पड़े, उन्हें अपने ही शहर मे अच्छी जॉब मिले, इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से 20 मई को यूनिवर्सिटी कैंपस मेें जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। फेयर में 54 कं पनियां 700 जॉब्स लेकर आ रही हैैं। 54 में से 45 कंपनियां सिटी की हैैं। वेडनसडे को प्रेस कांफ्रेंस करते हुए वीसी प्रो। विनय कुमार पाठक ने बताया कि स्टूडेंट्स को 1.5 से 3.0 लाख सालाना के पैकेज पर जॉब दी जाएगी।

जानी मानी कंपनियां आएंगी
प्रो। पाठक ने बताया कि वह स्वयं भी यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट रहे हैैं। एलुमिनाई एसोसिएशन से मीटिंग में तय हुआ कि सिटी की बड़ी कंपनियों से संपर्क कर स्टूडेंट्स को जॉब दिलाई जाए। फेयर में हर डिपार्टमेंट से जुड़ी कंपनियां आ रही हैं। फेयर के संयोजक अर्जित गुप्ता ने बताया कि लोहिया, सुपरहाउस, पालीवॉल डायग्नोस्टिक सहित कई कंपनियां आ रही हैैं। इस मौके पर प्रोवीसी प्रो। सुधीर अवस्थी, रजिस्ट्रार डॉ। अनिल कुमार यादव, एलुमिनाई एसोसिएशन से विजय पंडित, संजीव पाठक, डॉ। उमेश पॉलीवाल, डॉ। प्रवीण कटियार और डॉ.प्रशांत द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
अर्जित गुप्ता ने बताया कि अभी तक 500 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है। 12वीं पास, यूजी, पीजी और प्रोफेशनल कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स इसमें शामिल हो सकता है। छात्र वेबसाइट विश्वविद्यालय प्लेसमेन्ट सेल की वेबसाइट 222.श्चद्यड्डष्द्गद्वद्गठ्ठह्ल.ष्ह्यद्भद्वह्व.ड्डष्.द्बठ्ठ या दिये गये लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://द्घशह्म्द्वह्य.द्दद्यद्ग/3ङ्क1&ह्यङ्खह्लद्धश्चश्च॥ह्लस्न1ञ्जह्य5 के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैैं। फेयर सुबह 10 बजे स्टार्ट होगा, जिसमें आनस्पाट रजिस्ट्रेशन की फैसिलिटी भी अवेलेबल है।

इन पदों पर मिलेगी जॉब
बैक ऑफिस, सॉफ्टवेयर डेवलपमेन्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउन्ट्स, ग्राफिक डिजाइनर, बिजनेस डेवलप्मेन्ट, इन्जीनियरिंग, फार्मासुटिकल, बायोकेमिकल एवं टक्निकल असिस्टेन्ट पद शामिल हैं।

एसोसिएशन को 5 लाख की मदद
एसोसिएशन को पूर्व छात्र डॉ.अतुल कपूर ने पांच लाख की डोनेशन दी है। इससे पहले तीन अन्य छात्रों ने पांच पांच लाख की मदद दी है। अब कुल बजट 20 लाख रुपये हो गया है।
-----------
जॉब फेयर: फैक्ट फाइल
20 मई को यूनिवर्सिटी कैंपस मेें जॉब फेयर
54 कं पनियां शामिल होंगी जाब फेयर में
700 स्टूडेंट्स को जॉब्स देेंगी कंपनियां
45 कंपनियां कानपुर की हैैं 54 में से
1.5 से 3.0 लाख तक सालाना के पैकेज