- रोडवेज ने सिक्योरिटी सिस्टम प्राइवेट कंपनी को देने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की
KANPUR। झकरकटी बस अड्डे का सिक्योरिटी सिस्टम जल्द ही प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के हाथों में दिए जाने की तैयारी चल रही है। इसके लिए रोडवेज ने टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि फरवरी माह से बस अड्डे पर एक दर्जन से अधिक प्राइवेट कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को तैनात कर ि1दया जाएगा।
पैसेंजर्स की मदद भी करेंगे
प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड पैसेंजर्स की मदद करने के साथ ही व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में रोडवेज कर्मचारियों की मदद भी करेंगे। झकरकटी बस अड्डा एआरएम राजीव कटियार ने बताया कि बस अड्डे में व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सिक्योरिटी गार्ड को तैनात करने की प्रक्रिया चल रही है। वर्तमान में बस अड्डे के दोनों गेट में पीआरडी जवानों का तैनात किया गया है। सिक्योरिटी गार्डस की तैनाती के बाद पीआरडी जवानों को हटा दिया जाएगा।