कानपुर (ब्यूरो)। रोडवेज पैसेंजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए झकरकटी अंतरराज्यीय बस अड्डे का रीडेवलपमेंट किया जाना है। इसलिए बस अड्डे को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ेगा। इस दौरान रोडवेज बसों के लिए यशोदानगर में वृंदावन लॉन के पास सेना की जमीन पर अस्थायी बस अड््डा बनाए जाने की प्लानिंग चल रही है। यहां से रोडवेज की 300 से 350 बसें यूपी के विभिन्न रूटों में संचालित की जाएगी। वहीं झकरकटी बस अड्डे से चल रही कुल बसों में आधे से ज्यादा बसों का संचालन न्यू सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से किया जाएगा। इसके लिए आर्मी आफिसर्स से रोडवेज आफिसर्स से बात चल रही है।

एक हजार बसों का डेली आवागमन

झकरकटी बस अड्डे से डेली लगभग एक हजार बसों का आवागमन है। यूपी रोडवेज की ओर से कई सिटीज के बस अड्डों का रीडेवलपमेंट किया जाना है। जिसमें कानपुर स्थित झकरकटी बस अड्डा भी शामिल है। बस अड्डे को 143 करोड़ रुपए की लागत से रीडेवलप किया जाएगा। जिसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ सुपर मेगा मार्केट की भी सुविधा पैसेंजर्स को मिलेगी। बस अड्डे में सात मंजिला बिल्डिंग बनाए जाने का प्रपोजल है।

कंपनी को जारी किए गए टेंडर

सिग्नेचर सिटी बस अड्डे से पूर्वांचल, लखनऊ रूट की अधिक से अधिक बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन आफिसर्स के मुताबिक झकरकटी बस अड्डे को पीपीपी मॉडल के तहत रिडेवलपमेंट करने के लिए कंपनी को टेंडर जारी किया जा चुका है। जबकि कैबिनेट में मंजूरी मिलना बाकी है। सब कुछ ठीक रहा तो नवंबर से रिडेवलपमेंट का कार्य शुरू हो जाएगा। बस अड्डा को प्रोजेक्ट के तहत रिडेवलपमेंट करने के लिए कंपनी को दो साल का समय दिया गया है।

कोट

झकरकटी बस अड्डे को रीडेवलपमेंट किया जाना है। रोडवेज बसों के लिए यशोदानगर में अस्थायी बस अड्डा बनाने की तैयारी है। इस संबंध में आर्मी के ऑफिसर्स से बातचीत चल रही है। काफी बसों को सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी बस अड्डे से संचालित किया जाएगा।

अनिल कुमार, आरएम, रोडवेज, कानपुर रीजन