कानपुर (ब्यूरो) रोडवेज आरएम लव कुमार ने बताया कि झकरकटी बस अड्डा 22073 स्क्वायर मीटर में पीपीपी मॉडल के तहत डेवलप किया जाएगा। बिड के मुताबिक टेंडर लेने वाली कंपनी को झकरकटी बस अड्डे का डेवलपमेंट एरिया 90 साल की लीज पर दिया जाएगा। बस अड्डे में चार मंजिला बिल्डिंग तैयार बनेगी। जिसमें पैसेंजर्स की सुविधा के लिए हर वह चीज होगी जो पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर उपलब्ध होती है।

बसों के लिए बनेगी मल्टी स्टोरी पार्किंग
रोडवेज ऑफिसर्स के मुताबिक बस अड्डे में यूपी के अन्य डिपो से आने वाली बसों की पार्किंग के लिए मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर व बेसमेंट में पार्किंग बनेगी। इसके अलावा पैसेंजर्स के व्हीकल के लिए बस अड्डे के ओपन एरिया में पार्किंग देने का प्लान बनाया गया है।

यूपी के 23 बस अड््डे संवारे जाएंगे
रोडवेज आरएम के मुताबिक परिवहन विभाग की तरफ से यूपी के 23 बस अड्डों को पीपीपी मॉडल पर रीडेवलपमेंट करने का टेंडर जारी किया गया। जिसमें कानपुर स्थित झकरकटी बस अड्डा भी है। 9 दिसंबर को टेंडर जारी किए गए थे। इन पांच दिनों में दो कंपनियों ने टेंडर डाले है। उम्मीद जताई जा रही है कि दो सप्ताह में एक दर्जन से अधिक कंपनियां टेंडर डालने आ सकती हैैं।

दो साल काम करने की होगी अवधि
रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक जून या जुलाई से झकरकटी बस अड्डे को रीडेवलपमेंट करने का काम शुरू हो जाएगा। टेंडर लेने वाली कंपनी को दो साल के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का टारगेट दिया जाएगा। मास्टर प्लान के मुताबिक बस अड्डे में चार मंजिला इमारत के अंदर सभी सुविधा मुहैया होंगी।

यह फेसेलिटी होंगी
- शापिंग मॉल
- डॉरमेट्री स्पा समेत अन्य
- बसों की पार्किंग
- पैसेंजर्स व्हीकल की पार्किंग
- ड्राइवर व कंडक्टर के लिए रेस्ट रूम
- एसी वेटिंग रूम
- सेल्फ सर्विस रेस्टोरेंट
- नाइट स्टे रूम

हाईलाइट्स
- 143 करोड़ रुपए से होगा रीडेवलपमेंट
- 5 जनवरी को प्री बिड आयोजित होगी
- 30 जनवरी दोपहर तीन बजे तक ऑनलाइन बिड में भाग ले सकते
- 30 जनवरी दोपहर साढ़े तीन बजे बिड ओपन की जाएगी
- 2 साल में रीडेवलपमेंट का काम पूरा करने का टारगेट
- 22073 स्क्वायर मीटर में होगा डेवलपमेंट
- 90 साल के लिए लीज में दी जाएगा जमीन