कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता के बसंत विहार निवासी सूर्य कुमार अवस्थी आर्डिनेंस फैक्ट्री से रिटायर हैैं। परिवार में पत्नी रामा अवस्थी, बेटी और बेटा शशांक है। रामा ने बताया कि वे बैैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर की 40 साल पुरानी कस्टमर हैैं। सात साल पहले बैैंक में 57 और 70 नंबर के दो लॉकर लिए गए थे। जो उनके और उनके पति सूर्य कुमार अवस्थी के ज्वाइंट नेम से हैैं।
हम बर्बाद हो गए सर
रामा ने बताया कि लगातार मोबाइल पर रिजर्व बैैंक ऑफ इंडिया के मैसेज आ रहे थे कि अपना लॉकर चेक कर लें। शुक्रवार को वे बेटी के साथ लॉकर चेक करने बैैंक पहुंची थीं। बैैंक अधिकारियों के साथ वे और उनकी बेटी लॉकर रूम में पहुंची। 70 नंबर लॉकर खोलते ही अंदर से डेढ़ करोड़ रुपए के जेवर गायब देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। &हम बर्बाद हो गए सर&य। इतना कहते ही वह वहीं बैठ गईं। बेटी ने किसी तरह से उन्हें संभाला और मामले की जानकारी परिजनो को दी। रामा ने पुलिस को बताया कि लॉकर में चार लोगों का जेवर रखा था। जिसमें सोने, हीरे और चांदी के जेवर रखे थे। रामा ने बताया कि काफी दिनों से उन्होंने लॉकर चेक नहीं किया था।
पहले भी हो चुकी हैैं वारदातें
शहर के अलग-अलग बैंक के लॉकरों से जेवरात चोरी होने के मामले में कानपुर पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिए एसआईटी गठन का आदेश दिया था। सेंट्रल बैंक से 11 लॉकरों को काटकर करोड़ों के जेवरात गायब किए गए थे। एसआईटी ने जांच के बाद बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज समेत 6 को जेल भेजा था। इसके बाद भी लॉकर टूटने का सिलसिला नहीं थमा। तिलक नगर निवासी सुरेश खन्ना का लॉकर से माल गायब हो गया था। उनका दावा है कि सवा करोड़ रुपए के जेवरात रखे थे। बैंक ऑफ बड़ौदा किदवई नगर शाखा से लॉकर से जेवर चोरी पीडि़त अजय गुप्ता और उनकी पत्नी के जेवर लॉकर से गायब हुए थे। वहीं, पीएनबी निराला नगर में लॉकर से राजेश मिश्रा और उनकी पत्नी के जेवरात गायब हुए थे।
बैैंक लॉकर से जेवर चोरी का मामला सामने आया है। पीडि़त की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और दूसरे इविडेंस देखने शुरू किए हैैं, जल्द ही वारदात का खुलासा होगा।
संजय पांडे, प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता