कानपुर (ब्यूरो) घनश्याम यादव की बेटी मधु उर्फ अंकिता की शादी अकबरपुर रूरा रोड में प्रेम वाटिका गेस्ट हाउस से थी। रविवार रात को बारात आई थी और मांगलिक कार्यक्रम चल रहे थे। देर रात को जयमाल होने लगा तो घर परिवार व रिश्तेदार सभी महिलाएं वहां एकत्र हुईं थीं। महिलाओं के जेवरात कक्ष में बैग में रखे हुए थे। इस दौरान चोर पीछे दीवार में सीढ़ी लगा कर अंदर आया और कमरे की खिड़की को खोल कर जेवरात वाले बैग पार कर दिया। कुछ देर बाद घनश्याम यादव का पुत्र कक्ष में गया तो अंदर से कुंडी बंद थी। उन्हें लगा कोई अंदर रह गया जिसने बंद किया आवाज देने पर कोई न बोला तो पीछे की तरफ गए तो खिड़की खुली थी और दीवार की तरफ घुडिय़ा लगी थी। अंदर गए तो होश उड़ गए। महिलाओं के करीब 20 लाख के जेवरात चोरी चले गए जिसमें सोने के हार, अंगूठी, हीरे का सेट, चांदी के सिक्के समेत काफी जेवरात थे.साथ ही 50 हजार की नकदी भी चोरी हो गई।
खुशी के माहौल में खलल पड़ा
चोरी होने से खुशी के माहौल में खलल पड़ गया लोग खोजबीन में जुटे पर कुछ पता न चला। इसके बाद अकबरपुर पुलिस पहुंची और जांच की। गेस्ट हाउस में सीसीटीवी कैमरा न होने से कोई सुराग न लग सका। काम करने आए लोगों से भी पूछताछ की गई। थाना प्रभारी अकबरपुर प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि जेवरात कम कीमत के गए हैं। तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
कर्मी व क्षेत्रीय पर शक
जिस तरह से चोरी हुई है इससे शक जताया जा रहा कि कोई कर्मचारी जिसे जानकारी थी वह पीछे के रास्ते गया है साथ ही कोई दूर से घुडिय़ा लेकर नहीं आएगा या तो गेस्ट हाउस की ही यह रही होगी या कोई आसपास का रहने वाला इसे पीछे से दीवार पर चढऩे के लिए लेकर आया।