- यूपी सराफा एसोसिएशन ने 17 व 18 अप्रैल को दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया
KANPUR: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार को शहर के सराफा और इससे जुड़े प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को यूपी सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र जैन ने लिया। इसकी वजह से करीब चार हजार प्रतिष्ठान प्रभावित होंगे। कोरोना के मामलों को लगातार बढ़ते देख एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेश चंद्र जैन व प्रमुख संयोजक कैलाश नाथ अग्रवाल ने शहर के अलग-अलग बाजारों में सराफा कारोबारियों से सप्ताह में दो दिन की बंदी के संबंध में बात की। आपसी चर्चा के बाद तय किया गया कि शहर के सभी सराफा बाजार 17 व 18 अप्रैल को बंद रहेंगे। इसमें बिरहाना रोड, नयागंज, चौक, धोबी मोहाल, लालबंगला, गो¨वदनगर, गुमटी नंबर पांच, नवाबगंज, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में सराफा की दुकानें बंद रहेंगी।