कानपुर (ब्यूरो) पहली वारदात : ये वारदात कनोडिया ज्वैलर्स एंड कॉइन सेण्टर के मालिक सुनील कनोडिया के साथ हुई है। पीडि़त के मुताबिक 6 जनवरी 2023 को बादशाहीनाका थानाक्षेत्र में ये वारदात हुई, जिसमें टप्पेबाज 57 ग्राम सोने की टप्पेबाजी कर ले गए। थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए तो वारदात को डेढ़ महीना होने की बात कह कर पुलिस ने केस भी दर्ज नहीं किया। पीडि़त तहरीर और सीसीटीवी फुटेज से मिली तस्वीरें लेकर कई बार थाने जा चुका है।

दूसरी वारदात : टप्पेबाजी की दूसरी वारदात बजरिया थाना क्षेत्र के जौहरी ज्वैलर्स की दुकान पर हुई। 1 फरवरी 2023 को हुई इस टप्पेबाजी की एफआईआर तो लिखी गई, वीडियो फुटेज भी पुलिस के पास पहुंच गए लेकिन न तो वारदात का खुलासा हुआ और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई।

तीसरी वारदात : तीसरी वारदात 16 फरवरी 2023 को बर्रा -2 स्थित अनामिका ज्वैलर्स में हुई। सीसीटीवी फुटेज और दुकान पर मौजूद सर्राफ को जब पहले की टप्पेबाजी की तस्वीरें दिखाई गईं तो सामने आया कि टप्पेबाज वहीं हैैं, जो पहली और दूसरी वारदात में शामिल थे। यहां की वारदात का केस दर्ज किया गया। लेकिन खुलासा नहीं हो सका।

चौथी वारदात : सर्राफा कारोबारी के साथ हुई ये चौथी वारदात टप्पेबाजी की नहीं बल्कि चोरी की है। नौबस्ता थानाक्षेत्र के यशोदा नगर स्थित गुल ज्वैल पैलेस में चोरों ने सेंध लगाकर कई लाख का सोना पार कर दिया। फरवरी 2023 में दर्ज हुई इस वारदात में नौबस्ता पुलिस को सफलता नहीं मिल सकी।

आसपास के जिलों में हो रही तलाश

जिले में टप्पेबाजों की टोह लेने के बाद जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस ने आस पास के जिलों में शातिरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उन टप्पेबाजों की भी तलाश कर रही है जो कुछ दिन पहले जेल से छूट कर आए हैैं, वहीं कानपुर देहात के रसूलाबाद जिले के एक गांव में रहने वाले गैैंग के बीच भी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लगातार वारदातों से कारोबारी भयभीत

शहर में सर्राफा कारोबारियों की दुकानों में लगातार सेंध लगाकर चोरी और टप्पेबाजी की वारदातें फेस्टिवल सीजन में बढऩे की वजह से कारोबारी भयभीत हैैं। कानपुर महानगर सर्राफा एसोसिएशन ने एक बैठक की। जिसमें बताया गया कि एक ही गैैंग लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा है। ट्यूजडे शाम सर्राफा कारोबारी जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी से मिले और मामलों के खुलासे और जिन मामलों में केस नहीं दर्ज हैैं, केस दर्ज कराने की मांग की।

टप्पेबाजों और चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है, कुछ सुराग मिले हैैं जल्द ही गिरफ्तारी होगी।

आनंद प्रकाश तिवारी, जेसीपी