पिछले कई दशकों में ये पहली बार है कि यरूशलम को निशाना बनाया गया है और गज़ा पट्टी से इस तरह का ये पहला हमला है। इस हमले के बाद इसराइल ने 75000 अतिरिक्त सैनिकों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। इसराइली रेडियो ने बताया कि ये रॉकेट यरूशलम शहर से बाहर गिरा औऱ किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
इस बीच फलस्तीनी मिसाइलों ने लगातार दूसरे दिन भी इसराइल की राजधानी तेल अवीव को निशाना बनाया। रिपोर्टों के मुताबिक एक दूसरा मिसाइल समुद्र में गिरा है।
बीबीसी के एक संवाददाता का कहना है कि मिसाइल के ये हमले हैरान करने वाले है क्योंकि किसी को ये भरोसा नहीं था कि फलस्तीनी संगठन इतनी दूर कर मिसाइल से हमला कर सकते हैं।
बढ़ता तनाव
इस बीच इसराइल ने 75000 अतिरिक्त सैनिकों को तैयार रहने का निर्देश दिया हैं और कहा है कि ग़जा पट्टी पर हमले और तेज़ हो सकते हैं। सेना के एक प्रवक्ता ने कहा, "आज कि रात गज़ा में शांति की रात नहीं होगी." बुधवार को इसराइल द्वारा हमास के एक सैन्य प्रमुख की हत्या के बाद इलाक़े में तनाव बढ़ गया है। बुधवार के बाद फैली हिंसा में तीन इसराइली और 20 फलस्तीनी मारे गए हैं।
फलस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक मारे गए लोगों में आम नागरिक और कम से कम पांच बच्चे शामिल हैं। मारे गए लोगों में हमास के एक प्रमुख सैन्य अधिकारी अहमद जबारी शामिल हैं जो बुधवार के हवाई हमले में मारे गए थे।
इस बीच इसराइल और हमास में बढ़ते तनाव के बीच ग़ज़ा के दौरे पर पहुंचे मिस्र के प्रधानमंत्री हिशाम कांदिल का कहना है कि 'गज़ा में तबाही मची है' और इसराइल को हवाई हमले तुरंत बंद करने चाहिए।
मिस्र का दबाव
प्रधानमंत्री हिशाम कांदिल के मुताबिक 'गज़ा में जो हालात हैं उन्हें देखकर चुप नहीं रहा जा सकता'। प्रधानमंत्री हिशाम कांदिल की यात्रा के दौरान तीन घंटे के लिए इसराइल बमबारी बंद करने के लिए रज़ामंद हुआ है लेकिन इसराइली अधिकारियों का कहना है कि फलस्तीनी चरमपंथियों की ओर से रॉकेट के हमले जारी हैं।
इससे पहले गुरुवार की रात इसराइल ने ग़ज़ा में 130 ठिकानों को अपने हवाई हमलों में निशाना बनाया जबकि ग़ज़ा से इसराइली क्षेत्र में 11 रॉकेट दागे गए। वहीं ग़ज़ा में हमास के प्रधानमंत्री इस्माइल हानिए ने अपने क्षेत्र के खिलाफ इसराइल के 'क्रूर हमले' की निंदा की है।
मिस्र के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ने भी ग़ज़ा पर इसराइल की बमबारी की आलोचना की है। उनके मुताबकि इससे पूरे क्षेत्र की स्थिरता प्रभावित होगी।
International News inextlive from World News Desk