कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता गल्लामंडी में मतगणना को लेकर कमिश्नरेट और ट्रैफिक पुलिस की मेहनत रंग लाई। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्थित करने के लिए मुख्य रूप से पांच स्थानों नौबस्ता चौराहा, बंबा चौराहा, सब्जी मंडी चौराहा, गल्लामंडी और समाधि पुलिया पर हमीरपुर रोड के दोनों लेन पर बैरियर लगाए थे। इन बैरियर से प्रत्याशी, इमरजेंसी वाहन एंबुलेंस, मीडिया आदि को ही प्रवेश दिया गया। वहीं घाटमपुर की ओर जाने वाली लेन के बाएं ओर नाले और दाहिनी ओर गलियों में 27 प्वाइंटों पर बैरीकेङ्क्षडग लगाई गई थीं। नौबस्ता चौराहे से बंबा चौराहे के बीच डिवाइडर के कट पर भी बैरियर लगाकर बंद किए गए थे। नाले की पुलिया पर लगी बैरीकेङ्क्षडग से सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही आने जाने की अनुमति थी।

भीड़ का दबाव बढऩे पर लगी भीड़
गुरुवार सुबह 6:45 बजे गल्लामंडी में मतगणना के काम में लगे कर्मियों के प्रवेश के लिए लाइन लग गई। मेन इंट्री गेट पर भीड़ का दबाव बढऩे पर जगह-जगह बैरियर पर वाहनों को रोका गया। जिससे नौबस्ता से घाटमपुर की ओर जाने वाली हमीरपुर रोड की लेन पर यातायात बाधित हुआ। 7.50 बजे के लगभग मतगणना कर्मियों के अंदर जाने के बाद यहां स्थिति सामान्य हो गई। इस बीच सड़क पर किसी भी वाहन को खड़ा नहीं होने दिया।

बस ने फंसाया यातायात
बिठूर से घाटमपुर की ओर जाने वाली रोड पर सिटी बस सवारियां लेकर कर्रही रोड होते हुए गल्ला मंडी के पास सब्जी मंडी चौराहे पर फंस गई। इस रोड पर भाजपा किदवई नगर प्रत्याशी महेश त्रिवेदी, बिठूर प्रत्याशी अभिजीत ङ्क्षसह सांगा का कैंप कार्यालय था। जहां दोनों प्रत्याशियों उनके समर्थकों की भीड़ और वाहन खड़े थे। आधे घंटे बस सड़क के मुहाने पर भीड़ में फंसी रही। जिससे बर्रा से नौबस्ता को जाने वाले दो, तीन और चार पहिया वाहन करीब एक घंटे तक फंसे रहे। बाद में समर्थकों के वाहनों को हटवाकर बस को निकलवाया गया। जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ।