कानपुर (ब्यूरो) शनिवार की रात करीब आठ बजे मुख्यालय से कानपुर की ओर मौरंग लेकर जा रहा ट्रक खराब हो गया। कानपुर सागर हाईवे पर हल्के व भारी वाहनों की लंबी कतारें लगना शुरू हो गईं। खराब ट्रक न हटने के कारण जाम बढ़ता गया और यमुना पुल से लेकर राठ तिराहे और सुमेरपुर के करीब तक पहुंच गया। यातायात पुलिस ने खराब ट्रक को किसी तरह से हटवाया लेकिन लंबा जाम होने के कारण यातायात रविवार सुबह दस बजे सुचारु हो सका।

पैदल तक किया सफर
यातायात प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि ट्रक खराबी के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। जिसे मौके पर पहुंचकर खुलवाया गया.पैदल चले लोग, बरातें भी फंसीं। कानपुर सागर राजमार्ग पर जाम के कारण कई सरकारी बसें और निजी वाहन फंस गए तो लोग सिर में सामान लादकर पैदल चलते नजर आए। रात में दूल्हा समेत तीन बारातों के वाहन भी फंस गए। शादी समारोह में दूल्हा व बाराती देरी से पहुंचे। विदाई के बाद लौटने वाले भी जाम में फंसे रहे।

नदारद रही सजेती पुलिस
यमुना पर बने पुल का आधा हिस्सा कानपुर नगर और आधा हमीरपुर की सीमा में आता है। हमीरपुर जिले की पुलिस जाम खुलवाने के लिए मुस्तैद दिखी, जबकि घाटमपुर सर्किल की सजेती थाने की पुलिस नदारद रही, जबकि जाम आनूपुर मोड तक पहुंच चुका था।