कानपुर (ब्यूरो) बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन मैदान में खेले गए मुकाबले में कानपुर देहात ने पहले खेलते हुए 15 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 103 रन बनाए। जवाब में जालौन की टीम ने 13.3 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल किया। मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते जालौन के विपिन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, दूसरे मुकाबले में झांसी के सामने इटावा की टीम आठवें ओवर में महज 29 रनों पर पवेलियन लौट गई।
तीन विकेट के नुकसान पर
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी झांसी की टीम ने लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर हासिल किया। मैच में सधी गेंदबाजी करने वाले जितेंद्र ङ्क्षसह को मैन आफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता के तीसरे मुकाबले में कन्नौज की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 13.3 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए। जवाब में ललितपुर की टीम ने लक्ष्य को 8.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर हासिल किया। ललितपुर की टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नासिर को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।