पुर्तगाल, जर्मनी और स्पेन के बाद सेमीफाइनल में पहुँचने वाली इटली चौथी टीम बन गई है। कीव में खेले गए इस मैच में दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ ना 90 मिनट के मैच में कोई गोल कर पाईं ना ही मैच का फैसला एक्स्ट्रा टाईम में हो पाया। आख़िरकार पेनाल्टी शूट आउट में इटली ने इंग्लैंड के ऊपर 4-2 से विजय हासिल कर ही ली।
पूरे 120 मिनट के मैच के दौरान इटली की टीम इंग्लैंड की टीम से कहीं बेहतर दिखी लेकिन इंग्लैंड की टीम में बेहतर तालमेल के चलते यह मैच पेनाल्टी शूट आउट तक जा पहुंचा। इटली की टीम अब गुरुवार को वॉरसा में जर्मनी की टीम से भिड़ेगी। इंग्लैंड की टीम सोमवार को अपने देश के लिए रवाना हो जाएगी।
मैच के आरंभिक मिनटों में लगा की इंग्लैंड की टीम यूरो कप में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और 13वें मिनट में वो इटली के खिलाफ़ एक गोल दागने के बहुत नज़दीक तक पहुँच गई लेकिन उनका यह प्रयास सफल नहीं हो पाया और उसके बाद इंग्लैंड का खेल अधिक रक्षात्मक हो गया।
एक बार जब मैच पेनाल्टी शूट आउट तक पहुँच गया तो इंग्लैंड के लिए आसार बुरे नज़र आने लगे क्योंकि पेनाल्टी शूट आउट इंग्लैंड की कमजोरी रहा है और इंग्लैंड की टीम इसके पहले भी पेनाल्टी के अवसरों को ना भुना पाने के कारण कई मैच हार चुकी है।
International News inextlive from World News Desk