कानपुर (ब्यूरो) पनकी पॉवर हॉउस के चालू होने पर कोयला लाने के लिए मालगाडिय़ों का आवागमन बढ़ेगा। इसकी वजह से पनकी की दोनों क्राङ्क्षसग पर जाम भी लगेगा। इसे देखते पनकी पड़ाव क्रासिंग और कल्याणपुर-पनकी मार्ग पावर हाउस क्रासिंग पर सेतु निगम ओवरब्रिज का निर्माण कर रहा है। लगभग 606 और 469 मीटर का ब्रिज बनना है। जनवरी 2022 में ब्रिज का शिलान्यास किया गया, डेढ साल का लक्ष्य रखा गया, लेकिन अधिकारियों की ढिलाई के चलते स्थानीय लोग परेशान है। लोग बता रहे हैं कि काम सिर्फ पचास परसेंट तक ही हो सका है।
उड़ती धूल, जाम बना मुसीबत
पनकी रोड शहर की सबसे महत्वपूर्ण रोड है, यह जीटी रोड से आकर जुड़ती है। ऐसे में यहां से रोजाना लगभग पचास हजार से अधिक वाहन निकलते हैैं, लेकिन ओवरब्रिज के शिलान्यास के बाद से यहां की ट्रैफिक व्यवस्था चरमराई हुई है। स्थानीय निवासी राम दुलारे ने बताया कि जब से काम हो रहा है, तब से व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। उड़ती धूल ने परेशान कर रखा गया है। अब अधिकारियों का दावा है कि मार्च 2023 तक ब्रिज का काम पूरा हो जाएगा।
छह महीने से कार्य पर ब्रेक
पनकी निवासी राजेंद्र कुमार ने बताया कि ओवर ब्रिज के शिलान्यास के बाद शुरूआती दौर में निर्माण कार्य बहुत तेजी से हुआ है, लेकिन पिछले छह महीने से निर्माण कार्य पूरी तरह से ब्रेक लग गई है। कभी दस दिन बाद, कभी महीने-महीने बाद थोड़ा-थोड़ा निर्माण कार्य किया जा रहा है। वहीं, बारिश के दिनों भी काम ठप रहा। जिसकी वजह से काम में देरी हो रही है।
जाने दोनों ब्रिज का हाल
469 मीटर पनकी पॉवर हाउस (कल्याणपुर पनकी रोड) ब्रिज की लंबाई
26.73 करोड़ मे बनकर तैयार होना है ब्रिज
2021 जनवरी में ब्रिज का किया गया शिलान्यास
18 महीने में निर्माण पूरा करने का रखा गया था लक्ष्य
63 परसेंट काम पूरा होने का दावा
606 मीटर बीएसी हॉस्पिटल से कछुआ तालाब मोड़ (पनकी पड़ाव क्रासिंग) ब्रिज की लंबाई
32.01 करोड़ मे बनकर तैयार होना है ब्रिज
2021 जनवरी में ब्रिज का किया गया शिलान्यास
18 महीने में निर्माण पूरा करने का रखा गया था लक्ष्य
79 परसेंट काम पूरा होने का दावा
यह भी जान लीजिए
2023 मार्च तक काम पूरा करने का लक्ष्य
50 हजार से अधिक गुजरती है गाडिय़ां
50 परसेंट काम होने का लोगों का दावा
ब्रिज बनने के बाद ये होगा फायदा
पनकी पॉवर हॉउस के चालू होने पर मालगाडिय़ों का बढ़ेगा आवागमन
दोनों रेलवे क्रासिंग से प्लांट तक कोयला लेकर आएंगी मालगाडिय़ां
ट्रैफिक जाम से मिलेगी निजात
क्रासिंग पर घंटों खड़े रहने से मिलेगी राहत
दुकानदारों का बढ़ेगा व्यापार
बारिश की वजह से कुछ रुकावटें जरूर आई थी, लेकिन काम अब तेजी से चल रहा है। हालांकि सभी जगहों से एनओसी क्लियर कराने को लेकर रेलवे की तरफ से कुछ अटकलें आ रही है, नवंबर लास्ट तक इसे भी ठीक करा लिया जाएगा। संभावना है कि मार्च 2023 तक ब्रिज कंप्लीट हो जाएगा।
कैसर मसूर अंसारी, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर, सेतु निर्माण ईकाई-2