- अनवरगंज में खाली पड़े 20 बेड के आरपीएफ बैरक को आईसोलेटेड वार्ड में तब्दील होगा

- रेलवे लोको हॉस्पिटल समेत खाली पड़े सभी टाइप टू व थ्री के क्वाटर भी किए गए रिजर्व

KANPUR। देश में कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए रेलवे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे आफिसर्स कानपुर में विभिन्न स्थानों में लगभग 100 बेड का आइसोलेटेड वार्ड तैयार कराने में जुट गए है, ताकि इमरजेंसी के दौरान इसका उपयोग किया जा सके। इस क्रम में अनवरगंज रेलवे कॉलोनी में खाली पड़े आरपीएफ बैरक को 20 बेड का आइसोलेटेड वार्ड बनाया जा रहा है।

डॉक्टर्स की टीम बनाई

कानपुर सेंट्रल स्टेशन डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक कानपुर में मौजूद सभी रेलवे कॉलोनी में खाली पड़े क्वाटर को रिजर्व किया जा रहा है। जिसमें गोविंदनगर, रेलवे लोको नार्थ कालोनी, रेलवे साउथ कॉलोनी व लोको हॉस्पिटल में जगह रिजर्व कर उनको आइसोलेटेड वार्ड बनाया जा रहा है। दो-तीन दिन में आइसोलेटेड वार्ड तैयार हो जाएंगे। रेलवे लोको हॉस्पिटल के सीएमएस पीके सरदार ने बताया कि कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों की 3 सदस्यीय टीम भी बनाई गइर्1 है।

कहां रिजर्व किए

20 बेड का अनवरगंज आरपीएफ बैरक

10 बेड का हॉल लोको हॉस्पिटल में

20 टाइप टू के क्वाटर लोको नार्थ कॉलोनी में

20 टाइप टू के क्वाटर लोको साउथ कॉलोनी में

20 टाइप थ्री के क्वाटर गोविंद नगर रेलवे कॉलोनी में