कानपुर (ब्यूरो) । चकेरी में 7 नवंबर 2022 को नजीर फातिमा के डिफेंस कॉलोनी स्थित प्लाट पर कब्जा करने और सपा विधायक इरफान व उसके भाई रिजवान के कहने पर प्लाट में आग लगाने और गृहस्थी का सामान फूंकने के आरोपी विधायक के पीए शकील चिकना को जाजमऊ पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया। शकील के खिलाफ शहर के तमाम थानों और कानपुर देहात के थानों में 22 मुकदमे दर्ज हैैं। जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, मारपीट गाली गलौज करने के साथ ही गैैंगस्टर जैसी कार्रवाई भी शामिल है।
पूछताछ के लिए लाए थाने
जाजमऊ प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि शकील चिकना हीरामन का पुरवा बेकनगंज का रहने वाला है। उसे 7 नवंबर को डिफेंस कॉलोनी में नजीर फातिमा के प्लाट में लगाई गई आग की घटना में पूछताछ के लिए लाया गया था।
पूछताछ के दौरान आरोपों की पुष्टि हो गई। उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक शकील चिकना इरफान का पीए था और उनकी मौजूदगी व गैर मौजूदगी में उनके जायज और नाजायज काम देखता था।