कानपुर (ब्यूरो)। आईआरसीटीसी ने पैसेंजर्स के लिए पहली बार वीकली समर वैकेशन हॉलीडे टूर पैकेज लांच किया है। यह एसी स्पेशल ट्रेन टूर पैकेज स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर और वड़ोदरा के लिए है। टूर 4 मई से शुरू हो चुका है। जो हर सैटरडे को गोरखपुर से रवाना होगा। यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर, अनवरगंज होकर चलेगी। टूर पैकेज के अनुसार पैसेंजर्स को एसी ट्रेन में जर्नी करने के साथ स्थानीय एसी होटल में स्टे व एसी लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी।
छह रात, सात दिन का टूर
आईआरसीटीसी गोरखपुर से पहली बार वीकली टूर ट्रेन 4 मई से शुरू किया है। ट्रेन में सेकेंड व थर्ड एसी कोच लगाए जाएंगे। टूर में पैसेंजर्स को सरदार सरोवर डैम, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर एवं वड़ोदरा का टूर कराया जाएगा। टूर 6 रात व 7 दिनों का है। पैकेज में पैसेंजर्स को सेकेंड व थर्ड क्लास कोच के साथ थ्री स्टार होटल अहमदाबाद एवं वड़ोदरा में दो-दो रात ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
टूर का पैकेज
सेकेंड एसी : सिंगल ऑक्यूपेंसी 47715, डबल ऑक्यूपेंसी पर हेड 27620, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में पर हेड 22780, प्रति बच्चा बेड सहित 5 से 11 वर्ष 16560 हर हेड, बिना बेड के 5 से 11 वर्ष पर हेड 14210 रुपए
थर्ड एसी : सिंगल ऑक्यूपेंसी 45580, डबल ऑक्यूपेंसी पर हेड 25485, ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर हेड 20645, एक बच्चे का बेड सहित 5 से 11 वर्ष 14425, बिना बेड के एक बच्चे का 5 से 11 वर्ष 12070 रुपए टूर पैकेज
ऑन कॉल भी ले सकते जानकारी
आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत सिन्हा ने बताया कि टूर पैकेज की बुकिंग पैसेंजर्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे कर सकते हैं। इसके अलावा कानपुर सेंट्रल स्टेशन के आईआरसीटीसी आफिस से ऑफ लाइन टूर की बुकिंग करा सकते हैं। टूर की अधिक जानकारी के लिए पैसेंजर्स 8287930930, 8595924298 पर कॉल कर सकते हैं।