कानपुर (ब्यूरो) आईआरटीसी सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ व कानपुर से लद्दाख (वाया नई दिल्ली) हवाई टूर पैकेज 14 से 21 सितंबर, 21 से 28 सितंबर और 28 सितंबर से पांच अक्टूबर तक अलग-अलग सात रात और आठ दिन के लिए हैं। टूर पैकेज लेने वाले पैसेंजर्स को लखनऊ से नई दिल्ली आने-जाने की व्यवस्था तेजस एक्सप्रेस व आगे की यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी। पैसेंजर्स के खान-पान व ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है। टूर पैकेज में स्तूप एवं मठ दर्शन, शाम वैली में लेह पैलेस, शांतिस्तूप, गुरूद्वारा, नुब्रा वैली में स्थित कैंप में रात में विश्राम, दिस्कीत, हुण्डर व तुर्तुक गांवों के साथ स्थानीय जगहों पर घुमाया जाएगा।

यह टूर पैकेज
एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 49,500 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर 44,500 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 43,900 रुपये रहेगा। माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 42,000 रुपये (बेड सहित) और बिना बेड के मूल्य 38,800 रुपये रहेगा। पैकेज की बुङ्क्षकग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी।