- संजीत किडनैप एंड हत्याकांड में हुईं थीं सस्पेंड, कमेटी की जांच में पाई गईं निर्दोष

KANPUR: बर्रा में संजीत किडनैप एंड मर्डर केस में पुलिस संजीत की डेडबॉडी तो अब तक नहीं तलाश पाई है लेकिन मामले में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड की गई तत्कालीन एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता को बहाल कर दिया गया है। जल्द ही उनको नई तैनाती मिलेगी। आईपीएस अपर्णा गुप्ता को जांच कमेटी ने निर्दोष पाया है। कमेटी की जांच के मुताबिक, अपर्णा ने पूरे गिरोह की न सिर्फ गिरफ्तारी की बल्कि मामले में पूरी टीम को लीड किया और गिरोह की घेराबंदी की। इस बीच उन्हें परिवार वालों से बात करने का समय नहीं मिल पाया। जिसे परिवार वाले उनकी लापरवाही समझ रहे थे।

नहीं मिली डेडबॉडी

यूपी में चर्चित कानपुर के संजीत हत्याकांड में पुलिस को अब तक संजीत की डेडबॉडी नहीं मिली है। दरअसल लैब टैक्नीशियन संजीत यादव की उसके ही दोस्तों ने हत्या कर शव पांडु नदी में फेंक दिया था। किडनैपर्स ने परिवार वालों से फिरौती की रकम मांगी थी। जिसे परिवार वालों ने घर बेच कर इकट्ठा किया। ये रकम किडनैपर्स तक नाटकीय अंदाज में पहुंच गई। उसके बाद भी संजीत की जान नहीं बच सकी। परिजनों का तत्कालीन एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता पर आरोप था कि उन्होंने सहयोग नहीं किया और पूरे मामले में लापरवाही दिखाई। परिवार वालों ने एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। साथ में कई राजनीतिक संगठन भी आ गए। मामला तूल पकड़ गया। यूपी के सीएम ने मामले की जानकारी ली और तत्कालीन एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन थाना प्रभारी बर्रा। चौकी इंचार्ज और दो पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था।