- एक्सपर्ट्स के ऑडियो लेक्चर रिकॉर्ड किए जा रहे हैं
-सीएसजेएमयू इसकी तैयारी में जुटा, रेडियो पर व्याख्यान सुन सकेंगे
KANPUR: ऑनलाइन स्टडी में अक्सर इंटरनेट रुकावट बन जाता है। सीएसजेएमयू ने स्टूडेंट्स को ऐसी प्रॉब्लम न फेस करनी पड़ी इसलिए फैकल्टी के ऑडियो लेक्चर रिकॉर्ड करवाएगा। नए सेशन से रेडियो के माध्यम से भी इसे सुना जा सकेगा।
गांवों में ज्यादा समस्या
कई गांवों में इंटरनेट धीमा या न चलने के कारण स्टूडेंट्स को ऑनलाइन स्टडी का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे स्टूडेंट्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय अब ऐसे छात्रों तक वरिष्ठ प्रोफेसरों व विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान पहुंचा कर उन्हें अपग्रेड करेगा.एकेडमिक रिसोर्स सेंटर के समन्वयक प्रो। आरसी कटियार ने बताया कि एक सत्र में 50 व्याख्यान रिकॉर्ड किए जाएंगे। प्रत्येक व्याख्यान 15 मिनट के होंगे। इसके 25 एपीसोड का प्रसारण आकाशवाणी के जरिए किया जाएगा। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के इन डिग्री कॉलेजों में 10 लाख से अधिक स्टूडेंट्स स्टडी कर रहे हैं। इन सभी स्टूडेंट्स को रेडियो में नए सत्र से प्रसारित होने वाले व्याख्यानों का लाभ मिलेगा।