- सीएसजेएमयू में एक साथ करीब दस कोर्स स्टार्ट करने की तैयारी

- इंटीरियर डिजाइन कोर्स को लेकर एक्सपर्ट की राय ली जा रही है

KANPUR: अब कानपुराइट्स को इंटीरियर डिजाइनिंग कोर्स के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। सीएसजेएमयू इंटीरियर डिजाइन का कोर्स स्टार्ट करने की तैयारी में जुट गया है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो नए एकेडमिक सेशन से ही यह कोर्स शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि इस कोर्स के अलावा यूनिवर्सिटी कैंपस में 10 नए पीजी व यूजी कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। जिसमें कि दो पीजी कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस व एक यूजी कोर्स भी शुरू ि1कए जाएंगे।

वीसी ने शासन को प्रपोजल भेजा

इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंसेस में बीएससी इन योगा की क्लासेज का यूजी कोर्स शुरू किया जाएगा। इसके लिए वीसी प्रो नीलिमा गुप्ता ने शासन

को प्रपोजल भेज दिया है। हायर

एजूकेशन मिनिस्टर व डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने इस कोर्स को शुरू

करने में रुचि भी दिखाई है। यूनिवर्सिटी स्तर पर सारी तैयारी कर ली गई है। शासन से इन्फ्रास्ट्रक्चर व फैकल्टी की स्वीकृति मांगी गई है। इसके अलावा पीजी कोर्स में मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी (एमपीटी) और मेडिकल लैबोट्री टेक्नोलॉजी का कोर्स शुरूकिया जाएगा। इंटीरियर डिजाइन कोर्स को लेकर वीसी काफी गंभीर हैं।

शुरू होंगे ये कोर्स

मास्टर ऑफ फाइन आर्ट पेटिंग

मास्टर ऑफ फाइन आर्ट एप्लाइड आर्ट्स

मास्टर ऑफ फाइन आर्ट स्कल्पचर

मास्टर ऑफ फाइन आर्ट प्रिंट मेकिंग

पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस एण्ड काउंसिलिंग

डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन

मास्टर ऑफ फिजियोथेरेपी

एमएससी मेडिकल लैबोटरी टेक्नोलॉजी

बीएससी इन योगा

वर्जन

''यूनिवर्सिटी कैंपस में इंटीरियर डिजाइन कोर्स शुरू करने की दिशा में काम चल रहा है। इंटीरियर डिजाइन कोर्स के एक्सपर्ट से कोर्स की बारीकियों व स्टूडेंट्स को इससे क्या फायदा मिलेगा के बारे में जानकारी ली जा रही है। एक्सपर्ट की ओपीनियन जल्द ही ली जा रही है। इसके बाद कोर्स शुरू करने का रोड मैप तैयार कर लिया जाएगा.''

प्रो नीलिमा गुप्ता, वीसी

सीएसजेएमयू