- सिटी में हर तबके ने बजट को दिए फुल मार्क्स, इंडस्ट्री के लिए बड़ी सौगातें नहीं मिलने पर भी उद्यमियों ने बजट को बताया ऐतिहासिक
द्मड्डठ्ठश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ
यन्हृक्कक्त्र: यूपी के इंडस्ट्रियल हब के तौर पर मशहूर कानपुर को केंद्र सरकार के अंतरिम बजट में सीधे तौर पर भले ही कोई बड़ी सौगात न मिली हो,लेकिन इंकम टैक्स में छूट से लेकर श्रमिक व मजदूरों के लिए नई पेंशन स्कीम की घोषणा अपने आप में खुशहाली की बड़ी वजह बन कर आई। मिडिल क्लास, श्रमिकों और किसानों पर फोकस्ड रहे इस बजट ने कानपुराइट्स में जोश भी भरा। शहर के व्यापारिक और औद्योगिक संगठनों के आफिसों में बजट का टेलीकास्ट हुआ। इस दौरान टैक्स एक्सपर्ट्स हो या फिर बिजनेस मैन व व्यापारी सभी ने बजट को बेहद पाजिटिव बताया।
खुश करने वाला बजट
बजट को लेकर कानपुराइट्स में काफी एक्सपेक्टेशंस थीं। फ्राईडे को संसद में जब पढ़ा जा रहा था। तो हर कोई यही सोच रहा था कि उसे क्या मिलेगा। आफिसों से लेकर बाजारों में भी लोग बजट पर ध्यान लगाए रहे। इस दौरान मोबाइल से अपडेट भी चेक की जाती रही। जैसे जैसे फाइनेंस मिनिस्टर बजट में घोषणाएं करते जा रहे थे। वैसे वैसे हर कोई उसमें अपने लिए भी कुछ न कुछ तलाश रहा था। जैसे ही आयकर से जुड़े प्रस्तावित प्रावधानों की घोषणा हुई। लोगों के चेहरे खिल गए। अभी तक 5 लाख तक जिस इंकम को टैक्स फ्री करने की मांग थी वह पूरी हो गई।
----------------
इन कानपुराइट्स को ये फायदा-
- 84 हजार से ज्यादा ईपीएफओ आफिस से जुड़े लाभार्थियों के लिए फायदेमंद जिन्हें बढ़ी हुई ग्रेच्युटी की लिमिट का फायदा मिलेगा।
- 17 हजार से ज्यादा एमएसएमई यूनिटों के लिए जिन्हें एक करोड़ तक के लोन पर ब्याज में दो फीसदी तक की राहत मिलेगी
- 11 करोड़ से ज्यादा की मदद आम बजट में मिली कानपुर में बन रहे इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ स्किल के लिए
- 884 करोड़ रुपए डिफेंस बजट में डिफेंस फैक्ट्रियों के लिए, इस कैपिटल एक्सपेंडीचर का फायदा कानपुर की डिफेंस फैक्ट्रियों को भी मिलेगा
-----------------
- अमृत योजना, नमामि गंगे, स्मार्ट सिटी के लिए भी करोड़ों का बजट, जिसके काम कानपुर में चल रहे हैं।
- इंडस्ट्रीयल एरिया में काम करने वाले हजारों मजदूरों के लिए जिन्हें श्रमिक पेंशन योजना का फायदा मिलेगा साथ ही बढ़ा हुआ बोनस मिलेगा