कानपुर (ब्यूरो)। घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं, मंगल गीत गाए जा रहे थे। तेल और मेंहदी की रस्म हो चुकी थी। बारात में जाने के लिए मेहमान आने लगे थे। शाम को बारात जानी थी। तभी अचानक एक मनहूस खबर ने खुशियों को मातम मेंं बदल दिया। दूल्हे ने फांसी लगाकर जान दे दी जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मंगल गीत की जगह करुण क्रंदन होने लगा। मामला नजीराबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मï नगर का है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और सुसाइड की वजह तलाशने में जुट गई है।
भांजे के साथ निकला था
बर्रा के बनपुरवा निवासी 28 साल का विजय निषाद गड़रियनपुरवा में ट्रक की बॉडी मेकिंग काम करता था। परिवार में मां उमा, दो भाई अजय, विशाल, तीन बहनें रीतू, नीशू और नीलू हैैं। गड़रियन पुरवा में काम करने की वजह से विजय ब्रह्मïनगर में रोमित सोनकर के घर में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। विजय की शादी रायबरेली के डलमऊ निवासी रीमा से तय हुई थी। संडे यानी 4 फरवरी को उसकी बारात जानी थी। परिवार वाले बारात की तैयारी कर रहे थे। शनिवार देर शाम सात बजे विजय अपने भांजे सेजल के साथ घूमने के लिए कहकर निकला था।
एक फोन आया और विजय ने चुन लिया मौत का रास्ता
सेजल ने परिवार वालों को बताया कि विजय मामा के पास एक फोन आया और उसने कुछ देर बाद घर आने की बात कहकर उसे घर भेज दिया। देर रात तक विजय के घर न लौैटने पर परिवार वालों ने उसके फोन पर संपर्क करने की कोशिश ली लेकिन फोन स्विच ऑफ था, जिससे परिवार वालों की चिंता बढऩे लगी। संडे को परिवार वाले सुबह थाने जाकर पुलिस को जानकारी देने की तैयारी कर रहे थे कि ब्रह्मïनगर में विजय के कमरे के पड़ोस में रहने वाले युवक का फोन उसके घर पहुंच गया। युवक ने बताया कि विजय ने फांसी लगाकर जान दे दी है।
परिवार में मचा कोहराम
खबर मिलते ही बारात में शामिल होने आए मेहमान, विजय और उसके भाइयों के दोस्त और परिवार वाले ब्रह्मï नगर पहुंचे, जहां कमरे के अंदर विजय का शव रस्सी के सहारे टंगा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजय का शव कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से इविडेंस कलेक्ट कराए। पुलिस ने कमरे से मिला विजय का मोबाइल भी कब्जे में लिया है। जिसके आधार पर ये जानकारी की जा रही है कि विजय ने आखिरी कॉल किसे की?
शनिवार को बहुत खुश था विजय
परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को विजय बहुत खुश था और परिवार वालों के साथ एंज्वॉय कर रहा था। सेजल के साथ जाने के दौरान रास्ते में आई कॉल ने उसकी जिंदगी को मौत की ओर मोड़ दिया। पुलिस की इनवेस्टिगेशन में परिवार वालों ने कहा कि कोई ऐसी बात नहीं थी जिसकी वजह से विजय जान देता। इंस्पेक्टर नजीराबाद ने बताया कि विजय के मोबाइल में लॉक लगा है। अनलॉक होने पर ये पता चलेगा कि उसने लास्ट कॉल किसे की या किसकी कॉल रिसीव की। इसी कॉल से विजय की जान देने की वजह का पता चलेगा।
खबर मिलते ही बारात में शामिल होने आए मेहमान, विजय और उसके भाइयों के दोस्त और परिवार वाले ब्रह्मï नगर पहुंचे, जहां कमरे के अंदर विजय का शव रस्सी के सहारे टंगा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजय का शव कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल से इविडेंस कलेक्ट कराए। पुलिस ने कमरे से मिला विजय का मोबाइल भी कब्जे में लिया है। जिसके आधार पर ये जानकारी की जा रही है कि विजय ने आखिरी कॉल किसे की?
शनिवार को बहुत खुश था विजय
परिवार वालों ने बताया कि शनिवार को विजय बहुत खुश था और परिवार वालों के साथ एंज्वॉय कर रहा था। सेजल के साथ जाने के दौरान रास्ते में आई कॉल ने उसकी जिंदगी को मौत की ओर मोड़ दिया। पुलिस की इनवेस्टिगेशन में परिवार वालों ने कहा कि कोई ऐसी बात नहीं थी जिसकी वजह से विजय जान देता। इंस्पेक्टर नजीराबाद ने बताया कि विजय के मोबाइल में लॉक लगा है। अनलॉक होने पर ये पता चलेगा कि उसने लास्ट कॉल किसे की या किसकी कॉल रिसीव की। इसी कॉल से विजय की जान देने की वजह का पता चलेगा।