कानपुर (ब्यूरो) प्रति कुलपति प्रो। सुधीर कुमार अवस्थी ने कहा कि टीचर्स को इस प्रकार की नई-नई चीजों से जोडऩे की आवश्यकता है। नई विधाओं से जोड़कर टीचर अपने स्टूडेंट्स को समाज के लिए उपयोगी बनाने का कार्य करता है। केपीएमजी के एसोसिएट डायरेक्टर अभिषेक तिवारी ने बताया कि इस प्रोग्राम के माध्यम से सभी टीचर्स को जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें स्टार्टअप एवं अन्य जो उद्यमिता संबंधी योजनाएं हैं, उन्हें विस्तारित करने के प्रयास को बल मिले।
75 कॉलेजों के अफसर हुए शामिल
बिल ट्रिम सिलीकान वैली फिनटेक स्टार्टर के को-फाउंडर अभय मिश्रा ने बताया कि किस प्रकार हमको आगे बढऩा चाहिए। पूरी प्रक्रियाओं को किस प्रकार संचालित करके हम एक सफल स्टार्टअप को जन्म दे सकते हैं कौन-कौन सी प्रक्रियाओं को हमें ध्यान में रखना चाहिए। समन्वयक डॉ शिल्पा कायस्थ ने अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की मूल भावना के बारे में बताया। इसमें लगभग 75 से अधिक कॉलेजों के नवाचार अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।