- घूसखोरी में लखनऊ जेल में बंद है, एसपी ईस्ट ने जेल में जाकर की पूछताछ, सामने आए इविडेंस
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : लखनऊ जेल में बंद इंस्पेक्टर इंद्रजीत सरोज बिकरू कांड के मुख्य गुनहगार दुर्दात अपराधी विकास दुबे का काफी करीबी था। चौबेपुर में तैनाती के दौरान उसने विकास की करीबी एक महिला समेत तीन शस्त्र लाइसेंस की पॉजिटिव रिपोर्ट दी थी। ये तथ्य एसपी पूर्वी की जेल में आरोपी से पूछताछ में सामने आए हैं।
एसआईटी ने दिए जांच के आदेश
कन्नौज के तालग्राम थाने के पूर्व प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सरोज घूस लेने के मामले में गिरफ्तार हुआ था। इस वक्त लखनऊ जेल में बंद है। बिकरू कांड में गठित एसआइटी ने इंद्रजीत के खिलाफ भी जांच के आदेश दिए थे। पिछले दिनों एसपी पूर्वी शिवाजी ने लखनऊ जेल जाकर इंद्रजीत से पूछताछ की थी। पूछताछ में पता चला कि इंद्रजीत 2005 में चौबेपुर थाने में तैनात था और कुछ समय के लिए उस हलके का प्रभारी भी रहा, जिसमें बिकरू गांव है। एसपी शिवाजी ने बताया कि इंद्रजीत ने माना कि उसने बिकरू के तीन शस्त्र लाइसेंस की संस्तुति की थी, जिसमें एक महिला का था। ये महिला विकास की करीबी है। पूर्व थाना प्रभारी ने बयान में बताया कि 2005 में वह प्रशिक्षु दरोगा था, उस समय उसें बिकरू के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। हालांकि, पुलिस अभी इन शस्त्र लाइसेंसधारकों के नाम सार्वजनिक नहीं कर रही है।