कानपुर (ब्यूरो)। वीआईपी रोड पर रविवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार कार ने बाइकसवार दारोगा और सिपाही को टक्कर मार दी। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रहे ड्राइवर को पुलिस ने राहगीरों की मदद से पकड़ लिया। घायल दारोगा और सिपाही को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया।
जा रहे थे कमिश्नर ऑफिस
टाटमिल चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के दारोगा वीर ङ्क्षसह और पुलिस लाइन में तैनात सिपाही रामआसरे संडे सुबह पुलिस कमिश्नर डॉ। आरके स्वर्णकार की बीङ्क्षफ्रग में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। वीआईपी रोड पर महिला थाने के पास तभी तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों उछलकर सडक़ पर जा गिरे और घायल हो गए। हादसे में दारोगा बीर ङ्क्षसह का बायां पैर टूट गया वहीं सिपाही रामआसरे को भी काफी चोटें आई। घायल दारोगा और सिपाही को उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कार रामशंकर के नाम पर रजिस्टर्ड है। कोतवाली प्रभारी चन्द्रकान्त मिश्र ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर दारोगा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।