कानपुर (ब्यूरो) सामाजिक सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ उच्च प्राथमिक विद्यालय टटिया भगवंत कम्पोजिट में मिड डे मील की आपूर्ति कर रही है। शनिवार को यहां सब्जी में कीड़े निकले थे। वहां के टीचर ने खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत की थी। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद डीएम विशाख जी अय्यर ने कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने संस्था के खिलाफ एफआईआर कराई है। यह संस्था 45 स्कूलों में 7303 से अधिक बच्चों को भोजन दे रही है। इसका किचेन ओमपुरवा में है।

खाने में कमी मिली तो कार्रवाई तय
डीएम विशाख जी अय्यर ने सख्त लहजे में कहा है कि बच्चों के खाने की गुणवत्ता में कमी होगी तो कार्रवाई तय है। इसकी जिम्मेदारी एबीएसए और प्रधानाध्यापक की है। हर विद्यालय में भोजन की जांच कर बच्चों को दिया जाए।

ये समितियां भोजन की सप्लाई कर रही
समिति स्कूल बच्चों की संख्या
छत्तीसगढ़ सेवा समिति 45 7303
उज्जवल सवेरा 108 15939
मनभावन कल्याण समिति 90 9102
यूनाइटेड विकास समिति 81 80355
मौलाना आजाद समिति 21 4445
निर्बल सेवा संस्थान 100 10639
मां श्रद्धा समिति 90 9102
---
''उच्च प्राथमिक विद्यालय टटिया भगवंत कम्पोजिट में शनिवार को खाने में कीड़े निकले थे। इसकी जांच कराई गई तो सत्यता पाई गई। डीएम के निर्देश पर संबंधित संस्था के खिलाफ एफआईआर कराई गई है। सभी संस्थाओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश दिए हैं.ÓÓ
सुरजीत कुमार सिंह, बीएसए