कानपुर(ब्यूरो) दिल्ली में कुछ दिन पहले ही डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस डकैतों की तलाश कर रही थी। पुलिस को जानकारी हुई कि वारदात में शामिल दो आरोपी उन्नाव के शुक्लागंज में हैैं। उन्नाव पुलिस से संपर्क करने के बाद दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर राम चन्द्र अपनी टीम के साथ उन्नाव आए थे। ट्यूजडे को टीम ने समीर और कामरान को हिरासत में ले लिया और पूरे दिन कोर्ट की खानापूरी की। इसके बाद देर रात सभी अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे। उन्नाव से गंगा बैराज होते हुए वे नवाबगंज की ओर बढ़ रहे थे कि कोहना थानाक्षेत्र में गाड़ी में पीछे से इनोवा ने टक्कर मार दी।

अलर्ट हो गई टीम
गाड़ी की पिछली सीट पर दारोगा रामचन्द्र और आरोपी समीर व कामरान बैठे थे। तेज टक्कर लगने से तीनों घायल हो गए। डकैतों को फरार कराने की नीयत से टक्कर मारने की आशंका से पुलिसकर्मी अलर्ट हो गए और उन्होंने कोहना पुलिस को हादसे की जानकारी दी। कोहना पुलिस के साथ एसीपी त्रिपुरारी पांडेय मौके पर पहुंचे। सब इंस्पेक्टर सहित तीनों घायलों का इलाज कराया।