कानपुर(ब्यूरो)। तेजी से बढ़ते पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दामों के बीच गाड़ी चलाना लगातार महंगा होता जा रहा है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम की बात करें तो शहर में पहले से ही हजारों ई रिक्शा चल रहे हैं। वहीं 60 एसी इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन सफलतापूर्वक चल रहा है। जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों के बीच ई वेहिकल्स नए विकल्प के तौर पर उभरे हैं। इनकी प्रति किलोमीटर रनिंग कास्ट भी पेट्रोल-डीजल या सीएनजी वाहनों के मुकाबले आधी है। ऐसे में ई वाहनों के भविष्य को देखते हुए शहर में तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। शहर में आधा दर्जन से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन हैं। वहीं एक दर्जन ई चार्जिंग स्टेशन स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तैयार करने को लेकर सहमति बन गई है। ऐसे में जल्द ही शहर की सडक़ों पर इलेक्ट्रिक वाहनों का राज भी होगा।

दर्जन भर चार्जिंग स्टेशन
कानपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सिटी में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के लिए चार्जिंग प्वाइंट्स बनाए जाने हैं। इसके लिए दिल्ली की एक कंपनी आगे भी आई है। जोकि शहर में 12 इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन तैयार करेगी। इलेक्ट्रिवा नाम की यह कंपनी जो अपने चार्जिंग स्टेशंस पर फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी देगी। नगर निगम की ओर से पहले चरण में जो दो चार्जिंग स्टेशन बनाने का काम शुरू हुआ है। उसमें एक बार में 10 गाडिय़ों को चार्ज किया सकेगा।

पार्किंग्स में भी मिलेगा विकल्प
सिटी में निर्माणाधीन कई सरकारी प्रोजेक्ट्स में पार्किंग में इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट तैयार करने का भी इंतजाम किया गया है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल की पार्किंग में भी ई कारों की चार्जिंग के लिए दो चार्जिंग प्वाइंट बनाने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। इसके अलावा फूलबाग की अंडरग्राउंड पार्किंग में भी स्मार्ट सिटी के तहत चार्जिंग प्वाइंट की सुविधा दिया जाना प्रस्तावित है। नगर निगम की ओर से भी एक करोड़ रुपए से क्रिस्टल पार्किंग और नगर निगम मुख्यालय में दो चार्जिंग प्वाइंट तैयार करने की योजना पर काम शुरू हो गया है।

चलेंगी 100 ई बसें
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कानपुर को 100 एसी इलेक्ट्रिक बसें मिलनी है। जिसमें से 60 बसें आ चुकी हैं और उनका संचालन सफलता पूर्वक किया जा रहा है। वहीं 40 और बसें इसी साल कानपुर आ जाएंगी। इन बसों को चार्ज करने के लिए अभी संजीव नगर स्थित चार्जिंग स्टेशन पर व्यवस्था है। वहीं एक चार्जिंग स्टेशन फजलगंज डिपो में भी बनाया जा रहा है। इसके अलावा झकरकटी बस अड्डे पर भी बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण प्रस्तावित है।

नए चार्जिंग स्टेशंस के लिए यहां चिन्हित की जा रही जगह-
स्वरूप नगर, तिलक नगर, काकादेव, गोविंद नगर, कल्याणपुर, किदवई नगर, परेड, मालरोड, जरीब चौकी, फजलगंज।


कानपुर में इतने ई वेहिकल्स-
ई बस- 60
ई रिक्शा- 26,748
ई लोडर-941
ई बाइक, स्कूटर-1,464
कार-50
कैब-2
कुल ई वाहन- 29,265
-------------
अभी इन जगहों पर चार्जिंग स्टेशन-
ई बस- संजीव नगर, फजलगंज डिपो (निर्माणाधीन), झकरकटी बस अड्डा(प्रस्तावित)
ई कार- मैकराबर्टगंज, जीटी रोड गुंजन सिनेमा के पास, मालरोड, कल्याणपुर शिवली रोड, फजलगंज कालपी रोड।
ई रिक्शा- हनुमंत विहार नौबस्ता।
----------
ई वाहन के क्या फायदे-
- प्रति किलोमीटर कम रनिंग कास्ट
- जीरो कार्बन इमीशंस
- हाई पिकअप
- कम मेंटीनेंस
-------------
कमियां-
- बैटरी की सीमित क्षमता, लंबी दूरी तय करने में दिक्कत
- चार्जिंग प्वाइंट्स की कमी और चार्जिंग में लगने वाला वक्त
- गाडिय़ों की ज्यादा कीमत
- बैटरी की सुरक्षा, खासकर आग की घटनाओं को लेकर प्रश्नचिन्ह।
-----------------