- कोरोना संक्रमण कम होने से अस्पतालों में भी कम हुआ पेशेंट लोड, मंडे तक 46 परसेंट बेड रहे खाली
- आईसीयू में अभी भी काफी मरीज, हैलट का आईसीयू फुल, 53 फीसदी आइसोलेशन बेड हुए खाली
KANPUR: सिटी में कोरोना संक्रमण के कम होने संकेत सिर्फ संक्रमण दर के कम होने से ही नहीं पता चल रहे बल्कि जिन अस्पतालों में मरीज भर्ती करने के लिए पिछले महीने तक मारामारी थी अब वह खाली होने लगे। मंडे को शहर के सभी कोविड अस्पतालों में कुल 46 फीसदी बेड खाली हो गए थे। हालांकि कोविड आईसीयू में भर्ती मरीजों की संख्या में अभी भी कोई खास कमी नहीं आई है। मंडे सुबह तक 407 आईसीयू बेड में से 337 पर क्रिटिकल पेशेंट्स का इलाज चल रहा था। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को भेजे गए सभी कोविड हॉस्पिटल्स के आंकड़ों पर नजर डाले तो बेड की अवेलबिलिटी के साथ क्रिटिकल केयर और एचडीयू के बेड भी खाली हुए हैं।
लेवल-3 का आईसीयू अभी भी फुल
सिटी में कोरोना संक्रमण में तो कमी आई है, लेकिन उससे होने वाली मौतें अभी भी जारी हैं। शहर के ज्यादातर बड़े कोविड अस्पतालों के आईसीयू मे भी काफी पेशेंट्स का इलाज चल रहा है। हैलट में स्थित लेवल-3 के एकमात्र आईसीयू में मंडे को भी एक बेड खाली नहीं था। हालांकि आईसोलेशन व हाई डिपेंडेंसी यूनिट में बेड जरूर खाली थे। मंडे सुबह तक यहां 35.52 परसेंट बेड खाली थे। इसी तरह 99 बेड की क्षमता वाले फार्चून हॉस्पिटल के भी सभी बेड फुल थे।
मई में 1 हजार पेशेंट्स डिस्चार्ज हुए
सिटी के 25 कोविड अस्पतालों में 1 मई से 17 मई के बीच एक हजार से ज्यादा संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस की सेकेंड वेव के धीमे पड़ने के साथ ही रिकवरी रेट में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है और यह 92 परसेंट के पार जा चुका है। संक्रमण दर में कमी आने के चलते नए केसेस की संख्या भी कम हुई है। इसका सीधा असर कोविड अस्पतालों पर दिख रहा है।
कोविड अस्पतालों में मंडे को खाली बेड-
अस्पताल- कुल क्षमता- खाली-
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज-425-151
काशीराम अस्पताल- 115-77
7 एयरफोर्स अस्पताल-25-4
रामा मेडिकल कॉलेज- 440-354
नारायणा मेडिकल कॉलेज- 300-159
रिजेंसी हॉस्पिटल- 75-34
एसआईएस हॉस्पिटल-70-7
एसपीएम हॉस्पिटल-77-49
जीटीबी हॉस्पिटल-60-38
प्रिया हॉस्पिटल-79-32
कृष्णा सुपरस्पेशिएलिटी हॉस्पिटल-123-64
मरियमपुर हॉस्पिटल-96-30
फैमिली हॉस्पिटल-64-6
केएमसी-82-33
जेएल रोहतगी अस्पताल-102-35
अपोलो हॉस्पिटल-75-18
मधुराज हॉस्पिटल-138-58
चांदनी हॉस्पिटल-145-34
न्यू लीलामणी हॉस्पिटल-48-3
मेडिहेल्प हॉस्पिटल-56-41
द्विवेदी हॉस्पिटल-30-21
फार्चून हॉस्पिटल-99-0
ग्रेस हॉस्पिटल-40-22
लाइफट्रॉन हॉस्पिटल-69-36
कुलवंती हॉस्पिटल-47-26
कोविड ट्रीटमेंट के लिए सिटी में कुल बेड कैपेसिटी-2883
मंडे को खाली बेड- 1332
कोविड अस्पतालों में एडमिट कुल पेशेंट्स-1551
कुल भर्ती मरीजों में कानपुर के रहने वाले-1283
कुल भर्ती मरीजों में दूसरे जिलों के रहने वाले-268
वार्ड के हिसाब से एडमिशन-
बेड-कुल क्षमता- भर्ती
आइसोलेशन बेड-2126-1143
एचडीयू बेड-350-119
आईसीयू वेंटीलेटर बेड-407-70
नोट- सभी डाटा नगर निगम स्थित कोविड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में मंडे सुबह 11 बजे तक भेजी गई जानकारी के मुताबिक