जागरण प्रकाशन लिमिटेड के बाईलिंगुअल कॉम्पैक्ट साइज डेली आई नेक्स्ट ने इंडियन न्यूजपेपर इंडस्ट्री में एक नया इतिहास रच दिया है। आई नेक्स्ट को ‘वर्ल्ड यंग रीडर न्यूजपेपर ऑफ द इयर-2012’ चुना गया है.
वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ न्यूजपेपर्स एंड न्यूज पब्लिशर्स (वैन-इफ्रा) की तरफ से यंग रीडर्स फील्ड में सबसे बेहतरीन काम करने के लिए आई नेक्स्ट को इस अवार्ड से नवाजा जाएगा। साथ ही, आई नेक्स्ट के ‘भारी बस्ता अभियान’ को ‘पब्लिक सर्विस कैटेगरी’ में इस साल टॉप अवार्ड के लिए चुना गया है। वैन-इफ्रा 120 देशों के 18,000 से ज्यादा पब्लिकेशंस और 15,000 से ज्यादा आनलाइन वेबसाइट्स का एसोसिएशन है।
इसके पहले साल 2011 में वर्ल्ड यंग रीडर न्यूजपेपर ऑफ द इयर अवार्ड इंडोनेशिया के अखबार ‘जावा पोस्ट’ को मिला था। 2010 में पोलैंड के ‘मेट्रो’ न्यूजपेपर ने यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किया था। आई नेक्स्ट को 2012 के लिए यह अवार्ड 10 जुलाई को बैंकाक में फर्स्ट एशिया पैसिफिक यंग रीडर समिट के दौरान दिया जाएगा.
यंग रीडर अवार्ड ज्यूरी ने आई नेक्स्ट के एसेंबली इलेक्शंस के दौरान किए गए ‘पॉवर ऑफ यूथ’ कैंपेन को बहुत ही इफेक्टिव मानते हुए इसकी सराहना की। ‘भारी बस्ता अभियान’ को भी ज्यूरी ने काफी पसंद किया। साथ ही, inextlive.com के फोक सिंगिंग कॉन्टेस्ट ‘इकतारा’ की तारीफ करते हुए इसे यूथ एंटरटेनमेंट का एक नया तरीका बताया।
वैन-इफ्रा की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, यंग रीडरशिप डेवलपमेंट एरालिन मैक्मैन का कहना है कि यंग रीडर अवार्ड ज्यूरी के लिए आई नेक्स्ट के हक में फैसला करना काफी आसान रहा। उनके मुताबिक ज्यूरी का मानना है ‘आई नेक्स्ट ने यूथ को एनर्जाइज करने और वोट करने के लिए बेहतरीन काम किया। हमें यह बात काफी रोचक लगी कि यूथ के लिए करप्शन सबसे सीरियस कंसर्न है।
इस कैटेगरी में शामिल दो अन्य प्रोजेक्ट्स में भी क्रिएटिविटी और रिलीवेंस दिखाई दी। बच्चों के भारी स्कूल बैग्स के बारे में की गई इनवेस्टिगेटिव रिपोर्ट वाकई शानदार और सबसे अलग थी। फोक सिंगिंग कॉन्टेस्ट भी यूथ एंटरटेनमेंट के लिए एक फ्रेश एप्रोच थी.’
आई नेक्स्ट ने इसके पहले भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर कई अवाड्र्स हासिल किए हैं। इनमें 2010 में वैन-इफ्रा यंग रीडर प्राइज में ‘हेल्थ मीटर’ को ब्रांड कैटेगरी का टॉप प्राइज, इसी साल अफाक्स न्यूज इनोवेशन अवाड्र्स में न्यूज गैदरिंग कैटेगरी का सिल्वर अवार्ड, 2011 इनमा अवाड्र्स में ‘बाइकॉथन’ को ‘मार्केटिंग सॉल्यूशंस फॉर एडवरटाइजिंग क्लाइंट्स’ कैटेगरी में फस्र्ट प्लेस, 2011 इनमा अवाड्र्स में ही ‘फ्रेश एन क्रेजी’ तो ब्रांड अवेयरनेस कैटेगरी में सेकेंड प्राइज और इसी कैटेगरी में ‘बाइकॉथन’ को थर्ड प्राइज मिला। 2011 में ‘बाइकॉथन’ को वैन-इफ्रा यंग रीडर प्राइज के तहत ब्रांड कैटेगरी में स्पेशल मेंशन भी मिला।
National News inextlive from India News Desk