ग्रेटर मैंचेस्टर पुलिस के मुताबिक भारतीय छात्र अनुज बिदवे अपने नौ अन्य भारतीय मित्रों के साथ सड़क पर घूम रहा था जब अचानक दो व्यक्तियों ने उसे रोककर कुछ कहा और उनमें से एक व्यक्ति ने बेहद नज़दीक से उसे गोली मार दी। पुलिस ने अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि हमलावर ने छात्र से क्या बातचीत की।

हमलावर की उम्र 20 साल से ज़्यादा थी और वह श्वेत था। पुलिस के मुताबिक अनुज बिदवे और उनके दोस्त पास ही के एक होटल में ठहरे थे और क्रिसमस की शाम घूमने के लिए निकले थे।

'हत्या के पीछे नस्ली द्वेष?'

हत्या के बाद सभी दोस्तों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखा गया है।

अनुज के माता-पिता भारत में हैं और उन्हें इस घटना की सूचना दे दी गई है। इस बीच सॉल्फर्ड वरिष्ठ पुलिस अधिकारी केविन मलिगन ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से फिलहाल वो इस बारे में कोई जानकारी नहीं देंगे कि हमलावर ने हत्या से पहले अनुज से क्या कहा। हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार नहीं किया कि इस हत्या के पीछे नस्ली द्वेष भी एक कारण हो सकता है।

अनुज के परिजनों के लिए संवेदनाएं प्रकट करते हुए केविन ने स्थानीय लोगों से इस मामले में कोई भी जानकारी होने पर जल्द से जल्द पुलिस से संपर्क करने की अपील की है।

International News inextlive from World News Desk