स्टार खिलाड़ी संदीप सिंह और स्ट्राइकर एस वी सुनील के शानदार खेल की बदौलत भारतीय हाकी टीम ने चैम्पियंस चैलेंज टूर्नामेंट में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 7-4 से मात दे दी।
भारत की ओर से संदीप और सुनील ने दो-दो गोल दागे। पूल ए के लीग मैच में भारतीय खिलाडिय़ों ने सभी अवसरों को बखूबी भुनाया और दक्षिण अफ्रीका की रक्षा पंक्ति को तितर-बितर कर दिया।
खेल के 55 मिनट तक दोनों टीमें 4-4 की बराबरी पर थीं, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम ने आक्रमण तेज करते हुए तीन और गोल दाग दिए।
संदीप ने 14वें और 35वें मिनट में दो पेनेल्टी कार्नर को बड़ी ही खूबसूरती के साथ गोल में तब्दील कर दिया। सुनील का खेल भी दर्शनीय रहा। उन्होंने 55वें मिनट में तुषार खांडेकर के एक बेहतरीन पास को गोल में तब्दील करने में कोई भी चूक नहीं की। इसके बाद 66वें मिनट में उन्होंने एक और गोल पेनेल्टी कार्नर के जरिए किया।
इस जीत के साथ ही भारत के दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। बेल्जियम के पास भी चार अंक हैं। भारत के साथ कल 3-3 से ड्रा खेलने वाली बेल्जियम की टीम ने आज पोलैंड को 7-3 के भारी अंतर से हरा दिया।