कानपुर (ब्यूरो) संस्थान में स्टार्टअप सेंटर पहले से ही बना हुआ था। अब वहां इन्क्यूबेशन सेंटर भी विकसित हो जाएगा। इसके लिए परिसर में भवन देखा जा रहा है। प्लेसमेंट प्रभारी प्रो। जेपी सिंह ने बताया कि इन्क्यूबेशन सेंटर बनने से संस्थान के साथ ही बाहर के छात्रों को भी लाभ मिलेगा। कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए उप्र स्टार्टअप पॉलिसी के अंतर्गत 30 लाख रुपये का बजट रखा गया है।
आईआईटी से ली जाएगी मदद
प्लेसमेंट प्रभारी प्रो। जेपी सिंह ने बताया, यहां बनाए जा रहे सेंटर के लिए स्थापना और मॉडल विकसित करने के लिए आईआईटी कानपुर की मदद ली जाएगी। साथ ही इसे पूरी तरह आईआईटी की तर्ज पर तैयार किया जाएगा। इस सेंटर में आने वाली कंपनियों और इन्वेस्टर्स के लिए भी आईआईटी कानपुर की मदद ली जाएगी।