- प्रयागराज-नई दिल्ली स्पेशल 24 कोच की ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे से चलने वाली पहली ट्रेन बनी

KANPUR। प्रयागराज से वाया कानपुर होकर चलने वाली 24 कोच की स्पेशल ट्रेन 130 किमी प्रति घंटे से चलने वाली देश की पहली ट्रेन बन गई है। इसके साथ एनसीआर रीजन ने प्रयागराज से दिल्ली के बीच चलने वाली नौ जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों की स्पीड भी बढ़ा दी है। अब यह ट्रेन अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी। जिसमें रीवा एक्सप्रेस समेत मंडुआडीह-नई दिल्ली एक्सप्रेस का भी नाम जुड़ा हुआ है। इन सभी ट्रेनों में एलएचबी यानी न्यू डिजाइन वाले कोच लगाए गए हैं।

कानपुराइट्स को मिलेगी रिलीफ

प्रयागराज डिवीजन के पीआरओ केशव त्रिपाठी ने बताया कि एनसीआर रीजन की जिन ट्रेनों की स्पीड बढ़ाई गई है। वह सभी ट्रेन वाया कानपुर होकर चलती हैं। इससे कानपुराइट्स को भी काफी रिलीफ मिलेगी। उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा अब इन ट्रेनों में गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा। उन्होंने बताया कि जल्द की कानपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों की भी स्पीड बढ़ाने की योजना बन रही है।

इन ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड

प्रयागराज-नई दिल्ली

मंडुआडीह-नई दिल्ली

लखनऊ-नई दिल्ली

बांद्रा-गोरखपुर

बांद्रा-मुजफ्फरपुर

डिब्रूगढ़-नई दिल्ली

गोरखपुर-हिसार एक्सप्रेस

सहरसा-नई दिल्ली

रीवा-नई दिल्ली एक्सप्रेस