कानपुर (ब्यूरो)। शहर में एक बार फिर से ताबड़तोड़ चेन लूटों का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को कल्याणपुर में बाइकसवार लुटेरों ने मॉर्निंग वॉक को निकली रिटायर्ड महिला टीचर के गले से चेन लूट ली। छीना-झपटी में महिला गिरकर बुरी तरह घायल हो गईं। सूचना मिलते ही थानेदार से लेकर डीसीपी खुद मौके पर जांच करने पहुंचे। शाम तक सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, बदमाशों की बिना नंबर की बाइक सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। पुलिस शातिरों की तलाश कर रही है।
तमंचा लहराते हुए भागे
रावतपुर थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर निवासी सुषमा त्रिपाठी रिटायर्ड टीचर हैं। उनका बेटा लखनऊ में एक मीडिया संस्थान में वरिष्ठ पत्रकार है। सुषमा ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को भी वह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। इस दौरान बाइक सवार नकाबपोश दो लुटेरे पीछे से आए और चेन लूटकर भाग निकले। इस दौरान छीना-झपटी में जमीन पर गिरकर घायल हो गईं। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग दौड़े। बाइक सवार लुटेरे तमंचा लहराते हुए भाग निकले। घायल सुषमा को लोगों ने घर पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
डीजीपी के आदेश पर जागी पुलिस
सुषमा ने बताया कि पुलिस लूट की घटना के बाद खानापूर्ति में लगी थी। इसकी जानकारी उन्होंने लखनऊ में बेटे को दी। जिसके बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने पत्रकार की मां से लूट को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से बात कर जल्द वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए। इसके बाद पूरा पुलिस महकमा हरकत में आ गया। डीसीपी वेस्ट और एसीपी सर्किल फोर्स के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे।