कानपुर (ब्यूरो) प्रोग्राम में बीएससी/एमएससी स्तर के 25 प्रयोगों का एक्सपीरियंस होगा। जिसे इंडियन एकेडमी आफ साइंस बंगलुरू द्वारा प्रो। आर श्रीनिवासन के निर्देश में तैयार किया गया है। इसकी विशेषता यह है कि इसके द्वारा फिजिक्स के नियमों और सिद्धांतों की विश्वसनीयता को काफी हद तक सरलता से प्रमाणित किया जा सकता है। थर्मल फिजिक्स, मैकैनिक्स, ऑपटिक्स, इलेक्ट्रिसिटी मैग्नेटिज्म, सेमी कंडक्टर फिजिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्रों में चुने गए प्रयोगों का वास्तविक अनुभव और सैद्धांतिक जानकारी मिलेगी।


यूपी में है तीसरा प्रोग्रम
यूपी में नेशनल स्तर का तीसरा प्रोग्राम है। इसके पहले 2013 और 2017 में यह कोर्स क्राइस्ट चर्च कॉलेज में आयोजित किया जा चुका है। जिसका निर्देशन प्रोफेसर श्रीनिवासन एवं प्रोफेसर सुंदर द्वारा किया गया था। इस कोर्स में प्रतिदिन प्रयोगों से संबंधित लेक्चर किए जाएंगे। देश भर से 22 टीचर और 10 स्टूडेंट्स शामिल होंगे।