- ट्रक ने स्कूटी सवार मासूम को रौंदा, लोगों ने सड़क जाम की

- बड़े भाई के साथ निर्माणाधीन मकान में जा रहा था मासूम

KANPUR : सिटी की ज्यादातर रोड्स खराब है। इसकी वजह से हो रहे हादसे में लोगों की जानें जा रही है। ऐसे में सिस्टम पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी लापरवाही क्यों? ताजा मामला श्याम नगर के हरिहर धाम के पास का है। यहां सैटरडे शाम को एफसीआई गोदाम से अनाज लादकर जा रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। 4 साल का मासूम और युवक गिर गए। हड़बड़ाहट में चालक ने भागने की कोशिश में ट्रक को दौड़ा दिया। ट्रक सड़क पर गिरे मासूम के ऊपर से निकल गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद नाराज परिजनों समेत इलाके के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और लोगों को शांत कराया।

दो घंटे तक लगा रहा जाम

सुजातगंज के जैदी का मैदान के पास रहने वाले ऐनुल हुदा सऊदी अरब में नौकरी करते हैं। ऐनुल के परिवार में पत्‍‌नी शबनम और चार बच्चे हैं। उनका सबसे छोटा 4 साल का बेटा अरहम था। परिजनों ने बताया कि ऐनुल चिश्ती नगर में अपना दूसरा मकान बनवा रहे हैं। जहां सैटरडे शाम को बेटा अरहम अपने बड़े भाई अदनान के साथ स्कूटी में सवार होकर जा रहा था। तभी हरिहर धाम के पास पीछे से एफसीआई गोदाम से अनाज लादकर निकल रहे ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। अरहम की मौत से गुस्साए राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़कर पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर अरहम के परिजनों को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर ही शव को रखकर हंगामा किया और क्षेत्रीय पार्षद राजीव सेतिया समेत लोगों के साथ मिलकर जाम लगा दिया। जाम लगने से वाहनों की लाइन लगने लगी। कई वाहन सवार गलियों से निकलने लगे। एएसपी कैंट निखिल पाठक भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनों को किसी तरह से समझाने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद परिजन कार्रवाई किये जाने के आश्वासन पर शांत हुए। जिसके बाद सड़क पर जाम खुल सका।

रोड ऐसी की अक्सर लोग गिरते

एफसीआई में आने वाले ट्रकों की वजह से रोड्स पूरी तरह से टूट गई हैं। ओवरलोड ट्रकों की वजह से सड़क पर गड्ढे हो गए हैं। जिससे ट्रकों के निकलने के दौरान पड़ोस से निकल रहे दो पहिया वाहन सवार अक्सर असंतुलित हो जाते हैं। अक्सर आस पास वाले हादसे का शिकार होते हैं।

परिजनों को मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया गया। आरोपित चालक को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

निखिल पाठक, एएसपी कैंट